"".

Flickr Images

राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए वार्षिक सत्यापन शुरू

राजस्थान सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना शुरु की गई है। इसे राजस्थान सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2022 के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना के अंतर्गत निराश्रित बुजुर्ग, विधवा, विकलांग, तलाकशुदा, वृद्धजन पुरुष और महिलाओं को जीवन यापन के लिए सरकार द्वारा हर महीने धनराशि प्रदान की जाती है। राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2022 के तहत यह पेंशन राजस्थान के सभी जाति एवं वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं को उनकी आयु के अनुसार दी जाती है। राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2022 के तहत दी जाने वाली यह धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है। पेंशन लाभार्थी के खाते में हर महीने ट्रांसफर हो जाती है। राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2022 की संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

राज्य पेंशन योजनाएं

राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2022 के अंतर्गत मुख्य चार पेंशन योजनाओं को सम्मिलित किया गया है।

  1. मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना।
  2. मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना।
  3. मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना।
  4. लघु एवं सीमांत कृषक वृद्धजन पेंशन योजना।

राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2022 के तहत लाभार्थियों को 500 रुपए से लेकर 1500 रुपए तक प्रतिमाह पेंशन दी जाती है। यह राशि उनकी आयु और पात्रता पर निर्भर करती है।

वार्षिक सत्यापन

राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का वार्षिक सत्यापन करवाना अनिवार्य होता है। यदि लाभार्थी प्रतिवर्ष वार्षिक सत्यापन नहीं करवाता है तो उसकी पेंशन बंद कर दी जाती है। लाभार्थी व्यक्ति अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर वार्षिक सत्यापन करवा सकते हैं।

सभी योजनाओं के प्रकार

राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2022 के अंतर्गत चार प्रकार की योजनाओं को सम्मिलित किया गया है। जिनके अंतर्गत लाभार्थियों को प्रतिमाह पेंशन प्रदान की जाती है। राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2022 की पात्रता और लाभ संबंधी सभी जानकारी नीचे दी गई है।

मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना :

इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला की न्यूनतम आयु 55 वर्ष और पुरुषों की न्यूनतम आयु 58 वर्ष होनी चाहिए। इस योजना के तहत महिला एवं पुरुषों को प्रति महीने 750 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इसमें महिला या पुरुष की उम्र जब 75 वर्ष हो जाती है तब उसकी पेंशन 1000 रुपए प्रतिमाह कर दी जाती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी व्यक्ति की वार्षिक आय 48000 रुपए होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना :

इस योजना का लाभ विधवा, तलाकशुदा, परिपक्वता महिला को दिया जाता है जिसकी न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए। उसकी वार्षिक आय सीमा 48000 रुपए तक रखी गई है। इस योजना में 18 वर्ष या उससे ऊपर की आयु की महिला को 500 रुपए प्रतिमाह दिए जाते हैं। इसके बाद 55 वर्ष की उम्र होने पर 750 रुपए प्रतिमाह और इसके बाद 60 वर्ष की आयु होने पर ₹1000 प्रति माह एवं 75 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद ₹1500 प्रतिमाह दिए जाते हैं।

मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना :

किसी भी आयु का विशेष योग्यजन जिसकी निशक्तता 40% या उससे अधिक है अथवा प्राकृतिक रूप से बने 3 फीट 6 इंच से कम अथवा हिजड़ापन से ग्रसित व्यक्ति को इस योजना के तहत 750 रुपए प्रतिमाह दिया जाता है। 55 वर्ष से अधिक आयु की महिला एवं 58 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष को ₹1000 महीना और 75 वर्ष से ऊपर की आयु के व्यक्ति को 1250 रुपए प्रति महीना और कुष्ठ रोग मुक्त सभी उम्र के लाभार्थियों को 1500 रुपए प्रति महीने दिए जाते हैं। इसके लिए वार्षिक आय सीमा ₹60000 रखी गई है।

लघु एवं सीमांत कृषक वृद्धजन पेंशन योजना :

इस योजना में 55 वर्ष से अधिक आयु की महिला एवं 58 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष को ₹750 प्रति महीने और 75 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थी को 1000 रुपए प्रति महीने दिए जाते हैं। इस योजना की विस्तृत जानकारी अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकता है।

राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2022 के लिए अभ्यर्थी के पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए। राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2022 के लिए अभ्यर्थी के पास नीचे दी गई पात्रता, वार्षिक आय सीमा होने पर अभ्यर्थी इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है।

राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2022 का लाभ उठाने के लिए अभ्यर्थी के पास आवश्यक डॉक्यूमेंट होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी इस योजना के तहत लाभ उठाना चाहता है उससे संबंधित सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स उसके पास होने चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • वोटर कार्ड या राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र

राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन 

  • राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2022 के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी अपने नजदीकी ई मित्र केंद्र या सीएससी पोर्टल पर जाकर पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
  • इसके अलावा अभ्यर्थी अपनी एसएसओ आईडी बनाकर एसएसओ पोर्टल पर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • अभ्यर्थी अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स के साथ ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। यदि आप इस योजना के लिए पात्र पाए जाते हैं तो पेंशन की राशि सीधे लाभार्थी के खाते में प्रति महीने ट्रांसफर की जाती है।
  • इसमें आपको नजदीकी सब डिविजनल ऑफिस या फिर ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर के पास जाना हैं। वहां से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का आवेदन फॉर्म लेना है।
  • इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी हैं। इसके बाद आपको सभी दस्तावेजों को आवेदन पत्र से अटैच करना हैं।
  • यह आवेदन पत्र सब डिविजनल ऑफिस या फिर ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर में जमा करना हैं। सब डिविजनल ऑफीसर/ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर को यह आवेदन फॉर्म सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ तहसीलदार के पास भेजना होगा। फॉर्म का सत्यापन किया जाएगा और लाभार्थी को पेंशन प्रदान की जाएगी।
राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2022 स्टेटस कैसे चेक करें

राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2022 का स्टेटस कैसे चेक करें। लाभार्थी व्यक्ति अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपनी पेंशन योजना का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2022 स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है।

  • सबसे पहले सामाजिक सुरक्षा पेंशन की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है।
  • इसके बाद होम पेज पर रिपोर्ट सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद Pensioner Online Status के लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अपना एप्लीकेशन नंबर और कैप्चा कोड डालकर Show Status के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जिससे लाभार्थी व्यक्ति के पेंशन की सभी डिटेल आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी।