"".

Flickr Images

राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल कुलथाना मे तीसरे दिन बॉलीबॉल के खिलाड़ियों ने दिखाया दम खम।

राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल कुलथाना मे तीसरे दिन बॉलीबॉल के खिलाड़ियों ने दिखाया दम खम।

ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष मंगलाराम पटेल भीण्डर की टीम रही विजेता।


रोहट : उपखण्ड के कुलथाना ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित राजीव गाँधी ग्रामीण ओलंपिक के तीसरे दिन हुए बॉलीबॉल मैच के दौरान भीण्डर व देवाण की दो टीमे पहुँची दोनों टीमो के बीच हुए मुकाबले में भीण्डर की टीम ने देवाण की टीम को 2 - 0 से हराकर शानदार जीत दर्ज करते हुए ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में अंतिम चयन करवा दिया इस दौरान भीण्डर टीम के कप्तान व रोहट ब्लॉक काँग्रेस कमेटी निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष मंगलाराम पटेल भीण्डर ने जीत का श्रेय सभी खिलाड़ियों देते हुए बताया कि कड़ी मेहनत का कोई मुकाबला नही भीण्डर ने कहा की कोराना काल के दौरान प्रवासी बंधुओ व ग्रामीणों ने टाइमपास के लिए बॉलीबॉल खेलना शुरू किया था जो आज भी निरंतर जारी है यह उसी अभ्यास का परिणाम है अब आने वाले दिनों में रोहट में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता  यह सभी खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमखम जिसके लिए निरंतर अभ्यास जारी रहेगा भीण्डर ने कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए।

इस दौरान स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि अमराराम बॉस उपसरपंच प्रतिनिधि दशरथसिंह दहिया कार्यवाहक प्रधानाचार्य रतनलाल भीण्डर प्रधानाध्यापक धर्मपाल रांगी अध्यापक खीमाराम प्रजापत अचलाराम पटेल पुरुषोत्तम शर्मा कुकसिंह देवासी शैतानराम शारीरिक शिक्षिका सुनीता भाटी युवा काँग्रेस नेता प्रकाश पटेल मुकेश पटेल पप्पू खाँ मंगलाराम भूंगर चेनाराम पटेल नारायणसिंह राजपुरोहित भगाराम पटेल जगदीश पटेल जगदीश मेघवाल जगदीश गिरी त्रिलोक गिरी सहित देवाण व भीण्डर के खिलाड़ियों के साथ दर्जनों ग्रामीण व केशवनगर विद्यालय के अध्यापक उपस्थित रहे।