पाली : पाली जिला मुख्यालय मुख्य प्रवेश मार्ग नयागांव से कॉलेज तक टूटी सड़क पर आज एक लोडिंग टेम्पो पलटने से आसपास अनेक कॉलोनी के शहरवासियों का गुस्सा फूटा।
शहर के मुख्य प्रवेश मार्ग पर अनगिनत खड्डों में पड़ी मुख्य सड़क पर रोजाना हादसे हो रहे ।
इस तरफ 6 बड़े स्कूल होने की वजह से हजारो नन्हे नन्हे छात्र इसी सड़क पर वाहनों में आते जाते है हर समय मौत मण्डरा रही। नगरपरिषद की अनदेखी के वजह से यह मुख्य सड़क नही बन जाने से सेकड़ो शहरवासियों ने मुख्य सड़क मार्ग रोक विरोध किया। सूचना से पाली विधायक ज्ञानचंद पारख भी पहुचे ओर विरोध में समिलित हुए। आसपास 4 कॉलोनी के निवासियों ने नगरपरिषद एवं सार्वजनिक विभाग के खिलाफ नाराजगी जता भारी विरोध प्रदर्शन किया।
सूचना से सिटी सीओ पुलिस मौके पर पहुच 2 घण्टे बाद लोगो से समझाइस के बाद रास्ता खुलवाया। गौरतलब रहे कि कुछ माह पूर्व प्रभारी मंत्री टीकाराम जुली द्वारा इस सड़क निर्माण का कार्य सुरु करवाने का मुहर्त भी किया परन्तु 5 महीने बीते ना सड़क बनी ना मरम्मत हुई।
वर्तमान में 2 किलोमीटर में सेकड़ो गहरे चौड़े खड्डे हर समय हादसों अनहोनी को निमंत्रण दे रहे। रोजाना हादसे पे हादसे हो रहे।
विधायक पारख ने स्थानीय नगरपरिषद ओर सार्वजनिक विभाग पर मिलीभगत अनदेखी लापरवाही भ्र्ष्टाचार के आरोप लगाए।
आज अचानक टेम्पो पलटने से टेम्पो चालाक घायल हो गया जिसका उपचार बांगड अस्पताल में चल रहा।
मुख्य सड़क के टूटे कई साल बीते पर प्रशासन की अनदेखी का खामियाजा हजारो वाहन वाले एव वार्डवासियों को भुगतना पड़ रहा है।