"".

Flickr Images

रायपुर एवं पिपलिया कलां ग्राम पंचायत स्तर पर हुई जनसुनवाई।

रायपुर एवं पिपलिया कलां ग्राम पंचायत स्तर पर हुई जनसुनवाई।


पाली : जिला कलक्टर नमित मेहता ने मंगलवार को रायपुर एवं पिपलिया कलां ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई कर ग्रामीणों की समस्या सुन मौके पर ही अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए। 

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि जिले में पानी की कमी के कारण सभी को पानी का सद्पयोग करना चाहिए एवं पानी की बचत करनी चाहिए। जिला कलेक्टर रायपुर पंचायत समिति के पिपलिया ग्राम पंचायत में जन सुनवाई करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं का पात्र लोगो को फायदा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ बीमा योजना में 10 लाख तक का इलाज की मुफ्त सुविधा प्रदान की जा रही है। जिसमें 75 प्रतिशत आबादी कवर हो रही हैं शेष लोग भी 850 रुपए देकर इस योजना से जुड़ सकते है। उन्होंने बताया कि एनएफएसए योजना में खाद्यान्न लेने के लिए पात्र व्यक्ति आवेदन कर सकते है। उन्होंने पट्टे जारी करने, पेयजल आपूर्ति, बिजली, व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं के बारे में जनसुनवाई कर सम्बन्धित अधिकारोयों को समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। 

जिला कलक्टर ने कहा कि मृत पशुओं को गौशाला व ग्राम पंचायत के माध्यम से हटाया जाए। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से बसी हुई कॉलोनियों को नियमानुसार तरीके से समपरिवर्तन कर धारा 177 में लेकर रेग्यु लाइज करे। उन्होंने बिजली, पानी सड़क आदि परिवेदनाओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। 


उपखण्ड अधिकारी राजेश मेवाड़ा ने परिवादों के शीघ्र निराकरण की बात कही। उन्होंने बताया कि पिपलिया कला से कुशालपुरा तक सड़क कार्य भी जल्द शुरू होगा। इस मौके पर तहसीलदार सर्वेश्वर निम्बार्क, विकास अधिकारी जगदीश ,सरपंच अनिकेत सहित जन प्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।

जिला कलक्टर ने रायपुर ग्राम पंचायत की अम्बेडकर उद्यान में अम्बेडकर प्रतिमा का माल्यार्पण किया। जन सुनवाई में पेयजल, सड़क, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं बिजली के मुददे रखे गए। जिला कलेक्टर ने सभी परिवेदनाओं पर चर्चा कर मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला परिषद के सीईओ रामप्रकाश, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता अशोक मीणा, जलदाय विभाग के मनीष माथुर, सरपंच प्रेम देवी, ब्लॉक लेवल अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।