"".

Flickr Images

सोनाणा खेतलाजी अध्यक्ष का किया बहुमान

सोनाणा खेतलाजी अध्यक्ष का किया बहुमान

देसूरी : श्री सोनाणा खेतलाजी क्षेत्रपाल ट्रस्ट कमेटी, सारंगवास के अध्यक्ष गणपतसिंह शक्तावत, बालराई का श्री गोडवाड़ सांस्कृतिक शोध संस्थान, घाणेराव व गोडवाड़ विरासत की और मेले के सफल आयोजन व सोनाणा खेतलाजी मंदिर कैलेंडर के एक पृष्ठ प्रकाशन सहयोग पर संस्थान के सचिव व गोडवाड़ विरासत संपादक जितेन्द्रसिंह राठौड़ व संत कैलाश पूरी जी देसूरी के सानिध्य में दुपट्टा व स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनन्दन किया गया इस अवसर पर ट्रस्ट कमेटी के सचिव महेशसिंह अखावत, कोषाध्यक्ष खरताराम चौधरी, शाह सचिव खरताराम मेघवाल, व्यवस्थापक सोहन लाल टॉक, सह व्यवस्थापक कल्याणसिंह राठौड़, सदस्य दिनेश आदिवाल आदि उपस्थित थे