"".

Flickr Images

महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत मानसून पूर्व पारम्परिक जल स्त्रोतों की साफ सफाई के दिए निर्देश।

महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत मानसून पूर्व पारम्परिक जल स्त्रोतों की साफ सफाई के दिए निर्देश।


पाली : जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम प्रकाश ने सभी विकास अधिकारियों को महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत मानसून पूर्व पारम्परिक जल स्त्रोतों की साफ सफाई के निर्देश दिए है। 

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मनरेगा योजनान्तर्गत उनके क्षेत्र में नाडी, तालाब आबादी क्षेत्र के पास है वहां कुडा व कचरा पड़ा रहता है जिससे तालाब का पानी गंदा हो जाता है जिससे कई प्रकार की समस्या आती है। जो नदी, तालाब पूर्व के वर्षो में स्वीकृत है तथा प्रगतिरत है उनकी साफ सफाई, मिट्टी की खुदाई के दौरान अव्यवस्थित गड़ढे को एक रूप किया जाए ताकि तालाब में पानी एक स्थान पर भरे एवं मवेशियों को असुविधा न हो। नादी, तालाब के कैचमेंट एरिया की सफाई एवं पानी के आवक में आ रही अस्थाई बाधाओं, संरचनाओं को भी अनिवार्य रूप से हटाने का कार्य प्राथमिकता से किया जाए। जो कार्य वर्ष 2022-23 की योजना में उन कार्यो की स्वीकृतियां प्राथमिकता से जारी करवाई जाकर कार्य मानसून से पूर्व संपादित करवाकर प्रमाण पत्र भिजवाना सुनिश्चित करे।