जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि सरकार की फ्लैगशीप योजनाओ, बजट घोषणाओं एवं राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर बकाया प्रकरणों के कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जाए।
पाली : जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि सरकार की फ्लैगशीप योजनाओ, बजट घोषणाओं एवं राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर बकाया प्रकरणों के कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जाए।
जिला कलक्टर ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कहा कि सरकार की फ्लैगशीप योजनाओं के कार्य प्राथमिकता से करे साथ ही बजट घोषणा के कार्यो को भी जल्द पूरा करवाने का प्रयास करे। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने अपने विभाग की बजट घोषणा एवं फ्लैगशीप योजना के कार्य निर्धारित समयावधि में करवाने के पूर्ण प्रयास करे।
उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर भी दो हजार से अधिक प्रकरण विभिन्न विभागों के लम्बित है सम्पर्क पोर्टल पर बकाया परिवेदनाओं की समीक्षा मुख्यमंत्री द्वारा की जाती है। सभी अधिकारी अपने अपने विभाग की पोर्टल पर बकाया ग्रीविनेंस की जानकारी लेकर समय पर उसका निस्तारण करे। इसमें कोताही किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी। 30 दिन से अधिक के बकाया प्रकरणों पर विशेष ध्यान देकर उनका निस्तारण करवाया जाए। उन्होंने कहा कि विभिन्न लेवल पर पेंडिंग पड़ी परिवेदनाओं का गुणवता पूर्वक निस्तारण जरूरी है निस्तारण के बाद भौतिक सत्यापन एवं परिवेदक से संतुष्टि प्राप्त करना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस ग्रीष्मकाल में आमजन तक पानी पहुचाना पहली आवश्यकता है कही भी पानी की मांग आती है तो उस पर तुंरन्त कार्यवाही की जाए। बिजली की समस्या नही आए इसके लिए अधिकारी सतर्कता से कार्य करे। प्रदूषण की शिकायत पर कार्यवाही की जाए। किसी विभाग के जमीन आवंटन का मामला लम्बित है तो वो अतिरिक्त जिला कलक्टर से सम्पर्क कर अपने विभागीय कार्यो के लिए जमीन आवंटन का फोलोअप करें। उन्होंने कहा कि सरकार की किसी योजनाएं के ऑनलाईन आंकड़े फिडिंग करने में तत्परता दिखाए आंकड़ो की फिडिंग नहीं होने से जिला प्रगति में पिछड़ता नजर आता है समय पर ऑनलाईन आंकड़ों की फिडिंग हो ंजानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवे सकारात्मक संदेश अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक पहुॅचाने के लिए ग्राम पंचायत व शहरी क्षेत्र के वार्डो के ग्रुप बनाने है जिसने कम से कम दो सौ स्थानीय व्यक्तियों को सम्मलित करना है। 10 अप्रैल तक सभी विकास अधिकारी एवं नगर निकाय के अधिकारी ग्रुप बनाकर रिपोर्टिंग करे। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना में बेरोजगार भत्ता उठाने वालों को चार घंटे नजदीकी सरकारी कार्यालय में सेवा देने संबंधी कार्य योजना में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्यकार्यकारी अधिकारी रामप्रकाश, अतिरिक्त जिला कलेक्टर चन्द्रभानसिंह भाटी, उपखण्ड अधिकारी ललित गोयल, जिला रसद अधिकारी लक्ष्मीनारायण बुनकर, सहायक निदेशक (सांख्यिकी) हरिशचन्द्र पारीक, मुख्य आयोजना अधिकारी रामदयाल राठौड़, नगर परिषद सचिव विनय पाल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता एल.आर.वाघेला, एक्सईएन दिलीप परिहार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

