"".

Flickr Images

पत्रकार अधिस्वीकरण नियमों का होगा सरलीकरण

पत्रकार अधिस्वीकरण नियमों का होगा सरलीकरण

बजट में मुख्यमंत्री गहलोत ने स्पष्ट कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ राज्य के पत्रकार भी मेडिकल स्टाफ व सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े थे। इनका योगदान कम नहीं था इसलिए अब अधिस्वीकृत पत्रकारों के साथ साथ गैर अधिस्वीकृत पत्रकारों को भी समस्त सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। इसके अलावा पत्रकारों को अधिस्वीकृत करने के नियमों को सरल किया जाएगा। उधर पत्रकारों के हित में की गई घोषणा का जनर्लिस्ट एसोसएिशन ऑफ राजस्थान (जार) ने भी स्वागत किया है। जार के प्रदेशाध्यक्ष हरि बल्लभ मेघवाल ने कहा कि इससे पत्रकारों को बड़ी राहत मिलेगी क्योंकि अभी अधिस्वीकृत और गैर अधिस्वीकृत पत्रकारों में सरकारें भेद कर रही थी लेकिन इस घोषणा से सभी पत्रकारों को राहत मिलेगी।