रानी ब्लॉक मे छ: दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया।
रानी : रानी ब्लॉक के छ: दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन छोटी रानी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित हुआ। जिसमें एडीपीसी प्रकाशचंद्र सिघाडिया तथा बालिका शिक्षा प्रभारी सुनील शर्मा ने प्रशिक्षण शिविर का अवलोकन कर सेल्फ डिफेंस क्यो जरूरी है इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इसी के साथ कोरोना गाइड लाइन की पालना हेतु निर्देश किया। एसीबीईओ प्रेम कुमार ने सेल्फ डिफेंस के उद्देश्यों के बारे में बताया ताकि विद्यालय की बालिकाए स्वयं की रक्षा कर सके।आरपी ताजमोहमद ने कैम्प का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर पुरे कैम्प की जानकारी दी। आरपी मुकनाराम बावल ने सभी अतिथियो का आभार व्यक्त किया। इस दौरान खौड कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्रावास अधीक्षक सुमन चारण ने छात्रावास में मिलने वाली तमाम सुविधाओं के बारे जानकारी देकर नामांकन बढाने पर जोर दिया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर सहित 84 सम्भागीय ने भाग लिया तथा सभी सम्भागी की आरटीपीसीआर जांच की गई। इस मौके पर एसीबीईओ प्रेम कुमार, आरपी मुकनाराम बावल, ताज मोहम्मद, मास्टर ट्रेनर कमंनदीप मान, सुनीता खीचड़,ज्योति बुल्गारिया, पूजा सहित आदि मौजूद रहे।
