"".

Flickr Images

73वां गणतंत्र दिवस जिलेभर में धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया।

73वां गणतंत्र दिवस जिलेभर में धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। 


पाली :73वां गणतंत्र दिवस जिलेभर में धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित बांगड़ स्टेडियम में हुए जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग मंत्री डॉ महेश जोशी ने ध्वजारोहण किया। मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली।

अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग राधेश्याम मीणा ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। बालिया स्कूल की बैण्ड ने स्वर लहरियां बिखेरते हुए आकर्षक धुन प्रस्तुत की। कोहिनूर बैण्ड लतीफ भाई व अजीज कोहिनूर ने देशभक्ति गीत की धुन बजाई। समारोह में आर.ए.सी, राजस्थान पुलिस पुरुष, महिला पुलिस, पुरुष व महिला होमगार्ड, एनएसएस की टुकड़ियों ने राजस्थान पुलिस बैण्ड की धुनों पर कदम से कदम मिलाकर मार्चपास्ट किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ जोशी ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोकतंत्र हमे बहुत ज्ञात व अज्ञात सेनिकों की शहादत से प्राप्त हुआ है। लोकतंत्र ही हमारे देश की खुबी है। हमारी अहिंसात्मक तरीके से आजादी की प्रेरणा लेकर कई मुलक आजाद हुए। यह सब मजबूत गणतंत्र के माध्यम से संभव हुआ। हमने देश में सीमित संसाधनों के चलते भी देश का सम्मान बनाया रखा। उन्होंने कहा कि देश में अमन भाईचारा, अखण्डता, अक्षुणता को बनाए रखने के लिए कई स्वतंत्रता सेनानियों व महापुरूषों ने योगदान दिया है जिसे हमें आगे भी बनाए रखना है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश ने प्रगति की दो साल कोरोना से लडाई में लग गए। राज्य में कोरोना प्रबंधन अतुल्य रहा। हमारे प्रदेश ने कोरोना प्रबंधन में अच्छा कार्य किया साथ ही सामाजिक सुरक्षा एवं किसानों को सबसीडी देने एवं आम आदमी के कल्याण के लिए कई योजना चलाई। उन्होंने कहा कि 73वें गणतंत्र दिवस पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि देश का संविधान व गणतंत्र को मजबूत करेंगे, वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करेंगे एवं जल का दुरूपयोग न कर जल का संचय करेंगे। उन्होंने कहा कि हर घर नल कनेक्शन का कार्य जल जीवन मिशन के तहत चल रहा है। हर घर में नल लगा दिया जाएगा लेकिन जल की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता भी जरूरी है। इसके लिए जल बचाने व भू-जल संरक्षण के लिए भी हमें संकल्प लेना होगा। मुख्य अतिथि ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 27 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर माण्ड गायका मैनाराव ने देशभक्ति से ओत-प्रोत ‘‘मेरे देश का यारों क्या कहना’’, लोढ़ा बाल निकेतन स्कूल व बीएड की छात्राओं एवं म्यूजिकल परिंदे द्वारा ‘‘केशरिया बालम’’, ‘‘चिरमी एवं देश मेरा रंगीला’’ गीत प्रस्तुत कर दर्शकों की तालिया बटौरी। बालिया स्कूल की छात्रा ने ‘‘ऐ मेरे वतन आजाद रहे तु’’ एवं बच्चों ने ‘‘गुल बन के खिलजावा’’ व ‘‘मां तुजे सलाम’’ गीत की आकर्षक प्रस्तुति दी। समारोह के अंत में मधुर धुन पर राष्ट्रगान गाया गया। कार्यक्रम का संचालन आशा मूंदड़ा व ओम आचार्य ने किया। गणतंत्र दिवस के अवसर जिला कलक्टर कार्यालय, सरकारी कार्यालयों व विभिन्न चौराहों पर रंगीन रोशनी की गई।

कृषि विस्तार विभाग द्वारा जल बचत पर आधारित झांकी निकाली गई। इसी प्रकार जिला परियोजना प्रबंधन द्वारा वित्तीय साक्षरता समुह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड पर आधारित दो गज की दूरी, ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग द्वारा ठोस कचरा प्रबंधन, वन विभाग द्वारा घर-घर औषधि योजना, महिला एवं अधिकारिता विभाग द्वारा उड़ान योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अन्नप्राशन, राजीव गांधी जल संचय योजना, नगर परिषद द्वारा कोविड वैक्सीनेशन, सीईटीपी द्वारा जीरो लीक्विड डिस्चार्ज योजना मॉडल एवं आर्यवीर दल द्वारा योग प्राणायाम, नवजीवन योजना आदि झांकियों का प्रदर्शन किया गया। इनमें से नगर परिषद पाली की वैक्सीनेशन संबंधी झांकी प्रथम रही। इसी प्रकार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की कोरोना संबंधी झांकी द्वितीय एवं महिला अधिकारिता विभाग की उड़ान योजना संबंधी झांकी तृतीय स्थान पर रही।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि डॉ महेश जोशी एवं जिला कलक्टर नमित मेहता व पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने शहीद स्मारक पर शहीदों को नमन किया और पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। जिला कलेक्टर निवास एवं जिला कलेक्ट्रेट परिसर में जिला कलेक्टर ने ध्वजारोहण किया। विभिन्न सरकारी, अर्द्धसरकारी व अन्य संस्थाओं में भी गणतन्त्र दिवस समारोह मनाया गया।

समारोह में सांसद पीपी चौधरी, विधायक ज्ञानचंद पारख, नगर परिषद सभापति रेखा राकेश भाटी, जनप्रतिनिधि महावीर सिंह सुकरलाई, सीईओ रामप्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रभानसिंह भाटी, यूआईटी सचिव वीरेन्द्रसिंह चौधरी, नगर परिषद के पार्षद राकेश भाटी, देवीदास चंदनानी, जीवराज बोराणा, प्रकाश सांखला, महेन्द्र बोहरा, आमीन अली, मोहन हटेला, अजीज दर्द, शिवप्रकाश प्रजापत, भंवर राव, निलम बिडला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, लहरीदास वैष्णव, संतोष त्रिपाठी, मनिष माथुर, एस आर अली सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, गणमान्य नागरिक, विद्यार्थी, पत्रकारगण एवं आमजन मौजूद रहे।


---