"".

Flickr Images

अपने चहेतों को नरेगा में काम दिलवाता है ग्राम विकास अधिकारी, ग्रामीणों ने दिया धरना

अपने चहेतों को नरेगा में काम दिलवाता है ग्राम विकास अधिकारी, ग्रामीणों ने दिया धरना

जोधपुर : बालेसर पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत जिनजिनयाला में ग्रामीणों ने ग्राम विकास अधिकारी जितेंद्र मीणा की मनमर्जी एवं दमनकारी नीति के खिलाफ धरना दिया. 
ग्रामीण पेप सिंह इंदा और सवाई सिंह सहित ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत जिनजिनयाला में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर के टेंट के बाहर ग्रामीण ग्राम विकास अधिकारी जितेंद्र मीणा के खिलाफ धरना देकर बैठ गए.

ग्रामीणों ने ग्राम विकास अधिकारी जितेंद्र मीणा द्वारा विकास कार्यों में गड़बड़ी और नरेगा नहीं चलाने सहित आरोप लगाते हुए रोष प्रकट किया. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम विकास अधिकारी जितेंद्र मीणा ने अपना खेत अपना काम योजना में निर्मित खड़ंजा निर्माण में भी गड़बड़ी की गई तथा दो दर्जन टांकों का निर्माण करवाया, जिस पर बोर्ड बनाने के नाम पर प्रति टांके का दो हजार पांच सौ रुपये का बिल भुगतान किया गया. जबकि एक भी टांके पर बोर्ड नहीं लगाया गया तथा फर्जीवाड़ा करके रुपए गबन भी कर लिए. ग्राम विकास अधिकारी की मनमानी अपने चहेते को नरेगा में काम दिलवाता है

ग्रामीणों ने कई बार ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ शिकायत की तथा जांच करवाने की मांग की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. गुस्साए ग्रामीणों ने प्रशासन गांवों के संग शिविर में टेंट के बाहर ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ धरना देकर बैठ गए. ग्रामीणों ने बालेसर उपखंड अधिकारी मनोज खेमादा को ज्ञापन सौंपा. उपखंड अधिकारी ने धरने पर बैठे ग्रामीणों को आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया तथा उपखंड अधिकारी ने एक कमेटी बनाकर जांच करवाने के निर्देश दिए हैं.