दुदोड़ में प्रसाशन गांवों के संग शिविर सम्पन्न
81 पट्टे बनाएं, कई जॉबकार्ड का वितरण
मारवाड़ जंक्शन : समीपवर्ती ग्राम पंचायत दुदोड़ में आज प्रसाशन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर का आयोजन सरपँच लक्ष्मण मेघवाल की अध्यक्षता में किया गया, शिविर में विधायक खुशवीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, इस मौके पर ग्रामीणों को सम्बोधित करते विधायक सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा हर ग्रामीणों को लाभ देने की है एवं हर पात्र व्यक्ति को कल्याणकारी योजना का लाभ मिले यही सरकार का लक्ष्य है, साथ ही जनता जल मिशन योजना की भी जानकारी दी, इस मौके पर 81 पट्टे ग्राम पंचायत द्वारा बनाये गए, उपस्थित करीब 23 लाभार्थियों को पट्टो का वितरण किया गया, 4 जॉबकार्ड, रोड़वेज वरिष्ठ नागरिक रियायत पास, कृषि विभाग द्वारा 2 कीटनाशक छिड़काव मशीन का वितरण, किया गया, इस मौके पर शिविर में उपप्रधान चौथाराम मेघवाल, जिला परिषद सदस्य शैलेश वर्मा, पंचायत समिति सदस्य संदीप सेजु, उपसरपंच पानी देवी, समाजसेवी मांगीलाल सोयल, पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण तंवर, गांव के अचलाराम, दिनेशदास, भेरा राम देवड़ा, भाकर राम देवासी, मोडसिंह,विजयसिंह,उपखंड अधिकारी अजय चारण, विकास अधिकारी किशन सिंह,ग्राम विकास अधिकारी राजू सैनी, प्रगति प्रसार अधिकारी कानदास वैष्णव, प्रवीण पुनावत, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं विभिन्न विभागों के ब्लॉक लेवल अधिकारी उपस्थित थे।
