गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों के साथ हुआ गणपति प्रतिमा का विसर्जन
मोदरान : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर स्थित श्री जालंधर नाथजी शिव मंदिर शिववाड़ी में हर वर्ष की तरह इस साल भी गणेश चतुर्थी को लेकर शिववाड़ी में गणपति बप्पा को विराजमान किया गया था।जिसका गुरुवार शाम भव्य वरघोडा निकाल कर विसर्जन किया गया। इस अवसर पर भव्य वरघोडा रेलवे स्टेशन बाजार, आशापुरी मंदिर रोड, मुख्य स्टेशन मार्केट होते हुए आशापुरी माताजी मंदिर रोड होकर आशापुरी तीर्थ स्थल के पास स्थित देवालय तालाब तक निकाला गया। जिसमें युवक-युवतियां डीजे एवं ढोल ढमाकों की धुन पर नृत्य करते हुए चल रहे थे। वहीं महिलाएं मंगलगीत गा रही थी। वरघोडा गांव के विभिन्न मार्गो से होते हुए गांव के देवालय तालाब पर पहुंचा बीच रास्ते में जगह जगह लोगों ने गणपति बप्पा के दर्शन कर प्रसादी का लाभ लिया। वही आशापुरी माताजी मंदिर के पास देवालय तालाब पर पूजा अर्चना व आरती के बाद गणपति प्रतिमा का विसर्जन किया गया। साथ ही पुरे रास्ते भर में सभी को प्रसादी वितरित की गई। इस अवसर पर बडी संख्या में गणपति युवा मित्र मंडल के कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे। इस अवसर पर जगमालसिंह राजपुरोहित , महेंद्र दर्जी, गिरीश नामदेव, रमेश सोनी, नगराज सोनी, दिनेश दर्जी , कमलेश, पदमाराम राठौड़, कैलाश सोनगरा, सुरेश कुमार,नरेश, राजेंद्र सोनगरा सहीत कई जन मौजूद रहे ।
जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान

