"".

Flickr Images

आईटीआर भरने के लिए बस दो दिन का समय बाकी, इससे पहले करदाताओं को मिली ये बड़ी राहत।

आईटीआर भरने के लिए बस दो दिन का समय बाकी, इससे पहले करदाताओं को मिली ये बड़ी राहत।


अगर आप 5 हजार रुपये जुर्माने से बचना चाहते हैं तो फिर 31 दिसंबर से पहले वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए आयकर रिटर्न जरूर फाइल कर दें, ने मंगलवार को कहा कि 27 दिसंबर तक 4.67 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं, जिसमें से सिर्फ 27 दिसंबर को 15.49 लाख से अधिक रिटर्न दाखिल हुए।

सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए आयकर रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2021 तय कर दी है। आयकर विभाग ने ट्वीट के जरिये बताया है कि सिर्फ 27 दिसंबर को 15.49 लाख से अधिक आईटीआर दाखिल किए गए. इसके साथ अब तक कुल 4.67 करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल हो चुके हैं।

आईटीआर भरने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2021 

इसमें 2.50 करोड़ से अधिक आईटीआर-1 और 1.17 करोड़ से अधिक आईटीआर-4 शामिल हैं. आईटीआर-1 (सहज) और आईटीआर-4 (सुगम) रिटर्न फार्म के सरल रूप हैं, जिनका बड़ी संख्या में छोटे और मझोले करदाता इस्तेमाल करते हैं।

दरअसल, पिछले साल से तुलना की जाए तो अभी तक इस साल काफी कम लोगों ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया है। इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक वित्त वर्ष 2019-20 के लिए कुल 5.95 करोड़ आईटीआर फाइल किए गए थे।
ऐसे में अब आईटीआर भरने के लिए केवल तीन दिन का वक्त बचा है. हालांकि आखिरी के दिनों से तेजी से आईटीआर फाइल करने के आंकड़े सामने आते हैं।

अगर आप भी इनकम टैक्स के दायरे में आते हैं, तो इस तारीख का ख्याल जरूर रखें, क्योंकि 31 दिसंबर के बाद आईटीआर फाइल करने के बाद 5000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है. हालांकि जिनकी कमाई 5 लाख रुपये से कम है, उन्हें जुर्माने के तौर पर 1000 रुपये ही चुकाने होंगे।


इन स्टेप में करें आईटीआर वेरिफाई
1- सबसे पहलने https://www.incometax.gov.in पर जाएं।
2- क्विक लिंक के अंतर्गत ई-वेरिफाई रिटर्न के विकल्प पर क्लिक करें। 
3- आधार व रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी का उपयोग कर वेरिफाई विकल्प चुनें। 
4- इसके बाद आपको ई-वेरिफाई स्क्रीन पर क्लिक करना होगा। 
5- आधार ओटीपी स्क्रीन पर 'आधार डिटेल को वेरिफाई करने के लिए सहमत हूं' को सलेक्ट करें।
6- इसके बाद आधार ओटीपी जेनरेट करें आप्शन पर क्लिक करें।
5- अब रजिस्टर्ड नंबर पर आए 6 अंकों के ओटीपी को दर्ज कर Validate पर क्लिक करें।
6- ओटीपी सही दर्ज करें, सही ओटीपी दर्ज करने के लिए तीन मौके दिए जाएंगे।
7- वेरिफाई होने पर सक्सेस मैसेज और ट्रांजेक्शन आईडी वाला पेज खुल जाएगा। 
8- फाइलिंग पोर्टल पर दर्ज ई-मेल और मोबाइल नंबर पर कंफर्मेशन मैसेज भी आएगा।