"".

Flickr Images

बेरोजगारों का सोशल मीडिया पर अभियान: तीन साल से ज्यादा समय से अटकी एईएन भर्ती परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों के इंटरव्यू शुरू करने की मांग

बेरोजगारों का सोशल मीडिया पर अभियान: तीन साल से ज्यादा समय से अटकी एईएन भर्ती परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों के इंटरव्यू शुरू करने की मांग

जयपुर : राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) की ओर से साल 2018 में राजस्थान सरकार के विभिन्न विभागों में सहायक अभियंता (एईएन) के 952 पदों पर निकाली गई भर्ती अब भी लंबित चल रही है। इस भर्ती परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर ट्विट करते हुए सरकार से जल्द से जल्द इस परीक्षा के इंटरव्यू करवाने और परिणाम जारी करने की मांग की है। अभ्यर्थियों ने #start_rpsc_aen_Interview हैशटेग से एक अभियान चलाया है।

अभियान में शामिल अभ्यर्थियों ने बताया कि इस अभियान में अब तक हजारों लोग उनके साथ सोशल मीडिया पर जुड़ चुके है। उन्होंने बताया कि पिछले 3 साल से ज्यादा समय से अभ्यर्थी भर्ती का इंतजार कर रहे है। देरी के कारण अभ्यर्थियों का मनोबल भी डाउन होता है। अभ्यर्थियों का कहना है कि सीए परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। बोर्ड परीक्षाओं के होने पर मंथन जारी है, इन परीक्षाओं में लाखों अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। कॉन्स्टेबल, पॉल्युशन बोर्ड आदि परीक्षा के अभ्यर्थियों की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है, जिनमे भी संख्या अच्छी खासी है। अन्य राज्यो की लोकसेवा आयोगों में भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़नी शुरू हो चुकी है। राजस्थान में भी केस कम होते जा रहे है, अब अनलॉक शुरू होने के साथ आवागमन शुरू हो गया हैं। ऐसे में एईएन अभ्यर्थियो की मांग है कि साक्षात्कार जल्द से जल्द शुरू करवाए जाएं।

आपको बता दें कि इस परीक्षा के लिए RPSC ने अप्रैल 2018 में नोटिफकेशन जारी करते हुए आवेदन मांगे थे। दिसंबर 2018 में इन भर्ती के लिए प्रारम्भिक परीक्षा, जबकि दिसंबर 2019 में मुख्य परीक्षा करवाई गई थी। मुख्य परीक्षा का रिजल्ट मार्च 2021 में जारी किया गया है, लेकिन तब से अब तक इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई।