यूनिवर्सिटी की वेबसाइट ठप, विद्यार्थी हो रहे परेशान
प्रीएमएड, बीपीएड, एमपीएड प्रवेश परीक्षाओं के करने हैं आवेदन, सर्वर डाउन होने से नहीं कर पा रहे आवेदन
जयपुर : पिछले तीन दिन से राजस्थान विश्वविद्यालय से जुड़े विद्यार्थी ना तो माइग्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पा रहे हैं और ना ही प्रोविजनल डिग्री के लिए आवेदन। वजह है यूनिवर्सिटी की वेबसाइट का ठप होना। जिसके चलते कोविड के दौर में विद्यार्थियों की परेशानी बढ़ गई है। जानकारी के मुताबिक यूनिवर्सिटी का सर्वर डाउन होन की वजह से विद्यार्थी आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। विद्यार्थियों का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन को भी सूचित किया लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका। सर्वर ठप होने के कारण वह प्रीएमएड, बीपीएड और एमपीएड प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी आवेदन नहीं का पा रहेजबकि विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा के आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। उनका कहना है कि तीन दिन में भी सर्वर ठीक नहीं हुआ है जिससे उनकी परेशानी बढ़ गई है।

