रायपुर ब्लॉक का स्कूल बना रोल मॉडल, प्रधानाचार्य भीकम चंद ने दो साल के कार्यकाल में स्कूल की सूरत संवारी....
मारवाड़ - राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेंदड़ा के प्रधानाचार्य भीकम चंद परिहार ने मेहनत व अनुशासन के बल पर विद्यालय की अलग पहचान स्थापित की है। वे पढ़ाई काे लेकर जागरुक रहे ताे साथ ही विद्यालय परिसर में 1100 पौधे लगाए। विद्यालय परिसर में उत्कृष्ट कार्यों को लेकर 21 मार्च 2021 को विवेकानंद गौरव अवार्ड से जयपुर में सम्मानित भी किया गया। पिछले 2 वर्षों में 15 बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार मिला है तथा पिछली बार इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार विद्यालय की बालिका का चयन हुआ है।
विद्यालय का परिणाम भी 100% रहा है। प्रथम डिवीजन वाले विद्यार्थियों एवं साै प्रतिशत रिजल्ट बरकरार रखने वाले शिक्षकों को भामाशाह द्वारा तीन स्वर्ण पदक एवं रजक पदक प्रतिवर्ष दिए जा रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान पीईईओ स्तर पर सभी उच्च प्राथमिक व स्वयं की स्कूल तरह पौधारोपण करवाया तथा हरा भरा रखने के बार-बार अपने क्षेत्र के विद्यालयों में जाकर उनकी देखरेख की।
प्रधानाचार्य भीकमचंद परिहार ने विद्यालय से बार-बार विद्यार्थियों को स्कूल टाइम में घर जाने सहित विभिन्न गतिविधियों पर रोक लगाई। प्रत्येक विद्यार्थी यूनिक आईडी कार्ड के साथ विद्यालय में प्रवेश करेगा, ऐसी व्यवस्था की गई। अनुशासनहीनता करने पर विद्यालय से निष्कासन करने की प्रक्रिया को अपनाया गया।
काेराेनाकाल में स्कूल परिसर में वाटिका को किया विकसित
कोरोना काल के दौरान एक शिक्षक नियमित रूप से विद्यालय में ही ड्यूटी पर रहे। इस दौरान प्रधानाचार्य के नेतृत्व में शिक्षकों ने विद्यालय परिसर में रंग बिरंगे फूलों की वाटिका तैयार की। भामाशाहों की मदद से सभी कमरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए। एसडीएमसी के सहयोग से छात्राओं को लाने के लिए ट्रांसपोर्ट वाउचर के तहत वाहन लगाए।
67 लाख से विद्यालय में बनेगा प्रार्थना स्थल
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा विद्यालय परिसर में 67 लाख से विद्यालय में बड़ा प्रार्थना स्थल एवं बैडमिंटन कोर्ट बनाया जाएगा।
प्रधानाचार्य ने विद्यालय की बदल दी तस्वीर
प्रधानाचार्य भीकमचंद परिहार का सेंदड़ा विद्यालय की तस्वीर बदल दी है। विद्यालय में पौधारोपण करवाना सीसीटीवी कैमरे लगवाना समेत कई उत्कर्ष कार्य किए हैं तथा विद्यालय को पहली बार इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार मिला है।

