"".

Flickr Images

जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

सड़क हादसों की रोकथाम हेतु आमजन को करे जागरूक : जिला कलेक्टर


पाली : जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक शुक्रवार को जिला कलेक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलेक्टर ने समिति के अधिकारियों से कहा कि वे संबंधित विभागों से आपसी समन्वय के साथ जागरूकता अभियान चलाएं, जिससे सड़क हादसों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा सके। मंत्री ने कहा कि दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में विभाग विशेष ध्यान दें एवं विभिन्न माध्यमों से आमजन को जागरूक करें। उन्होंने परिवहन विभाग को सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए विशेष टेक्ट्रर ट्रोली के पीछे रिफ्लेक्टर लगाने के लिए अभियान चलाकर निर्देशित किया। उन्होंने हाईवे पर अनावश्यक बने हुए कट को बंद करने की कार्रवाई करने के भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही कहा कि ऐसे स्थान चिन्हित करें जहां हाईवे पर अनावश्यक कट बने हुए हैं और वाहन गलत दिशा में आते हैं और हादसे होते हैं, ऐसे स्थानों के कट तत्काल बंद करने की कार्रवाई करें। इस अवसर पर विभिन्न प्रमुख मार्गों पर ब्लैक स्पॉट को लेकर भी चर्चा हुई। कलेक्टर मंत्री ने कहा कि क्षेत्र के आधार पर ब्लैक स्पॉट की डाटा तैयार कर नियमानुसार कार्रवाई करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे संबंधित विभागों से आपसी समन्वय के साथ जागरूकता अभियान चलाएं जिससे सड़क हादसों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा सके। उन्होंने कहा कि दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में विभाग विशेष ध्यान दें एवं विभिन्न माध्यमों से आमजन को जागरूक करें। इसके साथ ही हाईवे के आसपास के ट्रॉमा सेंटर्स के व अन्य कार्मिकों के समय-समय पर आवश्यक प्रशिक्षण भी आयोजित हो। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ,भवानी सिंह पंवार,  यूआईटी सचिव डॉ  पूजा सक्सेना, समिति के सदस्य सचिव एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता डीआर माधव, अधिशाषी अभियंता दिलीप परिहार, बांगड अस्पताल के अधीक्षक डॉ.पीसी व्यास तथा परिवहन विभाग, एनएचएआई, ट्रैफिक पुलिस, पुलिस विभाग समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।