गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में पूर्व तैयारी बैठक आयोजित
पाली : आगामी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभागार में जिला कलेक्टर श्री एलएन मंत्री के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन डॉ राजेश गोयल की अध्यक्षता में पूर्व तैयारी बैठक का आयोजन संपन्न हुआ।
बैठक में डॉ गोयल ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को स्टाफ समेत गणतंत्र दिवस समारोह में पूर्ण उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किये। डॉ गोयल ने कहा कि आयोजन को प्लास्टिक फ्री संपन्न कराने की मंशा से समस्त तैयारी पूरी की जाएं। उन्होंने बांगड़ स्टेडियम में साफ-सफाई व्यवस्था, मार्च-पास्ट, ध्वज व्यवस्था, परेड निरीक्षण, माइक तथा साउंड व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, टेंट, पानी, बैठक व्यवस्था, साजसज्जा, परिवहन एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किये। डॉ गोयल ने बताया कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या 25 जनवरी को शहर के लोढ़ा स्कूल में में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा इस हेतु भी संबंधित विभाग आवश्यक तैयारियां पूरी करें। बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहे।
प्रशस्ति पत्र हेतु 20 तक होंगे आवेदन
गणतंत्र दिवस समारोह में प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार हेतु आधिकारिक चैनल के माध्यम से आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी तक तय की गई है। डॉ गोयल ने कहा कि विभिन्न विभागों के सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी, समाजसेवी एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों द्वारा 20जनवरी तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन किया जा सकता हैं।