"".

Flickr Images

महिलाओं को महिलाओं द्वारा मेहंदी लगाने के अभियान का हुआ आगाज, महिलाएँ होंगी आत्मनिर्भर।

महिलाओं को महिलाओं द्वारा मेहंदी लगाने के अभियान का हुआ आगाज, महिलाएँ होंगी आत्मनिर्भर।


पाली : लघु उद्योग भारती सेवा समिति (वृद्धाश्रम) एवं दुर्गा वाहिनी के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिवसीय सावन महोत्सव के उपलक्ष्य में महिलाओं को महिलाओं द्वारा मेहंदी लगाने के अभियान का शुभारंभ आज सेवा समिति द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में श्रीमती सरोज पारख के कर कमलों द्वारा किया गया। पूरे शहर की महिलाओं में इस अनूठे अभियान को लेकर उत्साह एवं उमंग है । मेहंदी माण्डने वाली बहनों को अभियान से पहले सेवा समिति द्वारा 30 दिनों तक प्रशिक्षण दिया गया है, इसके पश्चात इन्हें रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है। गौरतलब है कि शहरों में शॉपिंग कांपलेक्स के बाहर सड़कों पर पुरुषों द्वारा महिलाओं के मेहंदी मांडने की विकृति को दूर करने एवं महिलाओं को विशेष आयोजनों एवं त्योहारों के मौके पर रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्वेश्य से यह अनूठी पहल की गई है।

सेवा समिति में श्री माहेश्वरी महिला मंडल पाली की संगीता जैथलीया, सुमन लाखोटिया, उर्मिला तापड़िया, श्वेता राठी, संतोष तापड़िया, आशा भूतड़ा, निशा चंडक आदि महिलाओं का सक्रिय सहयोग रहा ।

इस अवसर पर आज विधायक ज्ञानचंद पारख द्वारा भी सेवा समिति अध्यक्ष प्रमोद जैथलिया के साथ व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया तथा यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी युवतियों की मेहंदी मांडने की कला की भूरी भूरी प्रशंसा की।

इस अवसर पर विधायक पारख ने कहा कि सिलाई ,चूड़ी के बाद मेहंदी मांडने में पारगंत होने से पाली में महिलाओं के आत्मनिर्भर होने में मदद मिलेगी व भारत की संस्कृति सुदृढ़ होगी। सेवा समिति के नरेंद्र लुक्कड़ ,रमेश बाबानी , अशोक भंडारी ,कांतिलाल का भरपूर सहयोग रहा । सेवा समिति के अलावा शहर में चार जगह जिसमे वेद नाई समाज भवन, पुराना बस स्टैंड पर जे सी आई पाली डायनेमिक, रोटरी क्लब में भारत विकास परिषद, अग्रसेन भवन में अग्रवाल महिला मंडल,सीमाघ स्वामी जैन मंदिर रिलायंस माल के पीछे भारतीय जैन संगठन के सहयोग से यह कार्यक्रम चल रहा है जिसमें आज सैकड़ों महिलाएं मेहंदी लगा रही हैं।