राजस्थान में आज अति भारी व अत्यंत भारी बरसात का रेड अलर्ट, अधिकांश जगहों पर होगी बरसात
राजस्थान में जमकर बरस रही बारिश अब जबरदस्त तरीके से बरसेगी। मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश में आज भारी से अति भारी बारिश के साथ कुछ इलाकों में अत्यंत भारी बरसात का रेड अलर्ट जारी किया है। जिसे देखते हुए इन इलाकों में प्रशासन को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज राजस्थान के पूर्वी संभागों अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर के अलावा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग में आज अधिकांश स्थानों पर बरसात होने की प्रबल संभावना है। जिनमें कुछ जिलों में अत्यंत भारी बारिश की भी संभावना जाहिर की गई है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आज प्रदेश में बारिश की प्रबल संभावना जाहिर की है। जिसे लेकर रेड, ऑरेंज व येलो तीनों अलर्ट जारी किए गए हैं। जिसमें रेड अलर्ट पूर्वी राजस्थान के बारां, झालावाड़ व प्रतापगढ़ जिलों के लिए जारी किया गया है। जहां बादलों की गरज व बिजली की चमक के साथ भारी से अति भारी के साथ कुछ जगहों पर अत्यंत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसी तरह बांसवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, कोटा, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक व उदयपुर में भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, दौसा, जयपुर, करौली, राजसमंद व सीकर तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर में बादलों की गरज व बिजली की चमक के साथ कुछ इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
तीन दिन रहेगा बारिश का दौर
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बरसात का दौर आगामी कम से कम तीन दिन और जारी रहने का अनुमान है। इस बीच मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के सिरोही, उदयपुर व बाड़मेर व पश्चिमी राजस्थान के पाली तथा बाड़मेर जिलों में मेघ गर्जन व बिजली की चमक के साथ भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पूर्वी राजस्थान के डूंगरपुर व राजसमंद तथा पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व नागौर जिले में येलो अलर्ट के साथ भारी से भारी बरसात की संभावना जताई गई है।