"".

Flickr Images

रथ स्थापना में जयकारों से गुंजा जय जय खेतलवीर।

रथ स्थापना में जयकारों से गुंजा जय जय खेतलवीर।

पाली : श्रीसोनाणा खेतलाजी भक्त परिवार द्वारा पाली से श्रीसोनाणा खेतलाजी पैदल संघ खेतलाजी के परम उपासक सोहनलाल सुजा कुमावत के सानिध्य में सोमवार प्रातः 4 बजे ढोल नगाड़ों के साथ पैदल संघ रवाना होगा ।

श्रीसोनाणा खेतलाजी भक्त परिवार के प्रवक्ता रितेश छाजेड़ ने बताया कि रविवार को सांय 7 बजे आशापुरा नगर स्थित कार्यालय में ध्वज स्थापना,अखण्ड ज्योत व रथ स्थापना  भक्तराज सोहनलाल कुमावत द्वारा की गई । रात्रि में आयोजित भजन संध्या में भजन गायक श्याम सुथार, दुर्गेश मारवाड़ी, पिंटू सोलंकी, ज्योति शर्मा ने झिंणा झिंणा घुँघरा खेतलधणी रे बाजे रे, देवी रो अगवानी भेरू, सुजाजी रा सोहनजी खेतलाजी सूं आखा मागे रे, चौसठ जोगणी रे, खेले खेतलवीर भक्ता री भक्ति में सहित अनेक सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया । भजन संध्या में यात्रियों का रजिस्ट्रेशन कर यात्री पहचानपत्र दिए गए । कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष जयंतीलाल मरलेचा, राणमल रोटाँगण, लादूराम बोरावड़, भंवरलाल शर्मा, हुकमीचंद कुमावत, बलवंत मंडोरा, रघुनाथ बागरेचा, सुरेंद्रसिंह चौहान, संजय शर्मा, राजूसिंह चौहान, मोहनलाल भाटी, लक्ष्मण नाहर, गणेशराम गूँगामण, शिवलाल माली, जगदीश भाटी, खेमराज त्रिवेदी, अमृत शर्मा, दिनेशसिंह पंवार, गणपत मालवीय, मोहनलाल त्रिवेदी, महेंद्र कुमावत, भगाराम प्रजापत, श्याम सुथार, रितेश छाजेड़ सहित अनेक भक्तजन जुटे हुए है ।

प्रवक्ता रितेश छाजेड़ ने बताया कि गर्मी के बदलते मिजाज को देखते हुए प्रतिदिन संघ प्रातः 4 बजे से 8 बजे तक लगभग 13-14 किलोमीटर एवं सांय को 4 बजे से 8 बजे तक लगभग 11-12 किलोमीटर तक का सफर तय करेगा। 

संघ कार्यक्रम

11 अप्रैल : सोमवार को प्रातः 4 बजे ढोल नगाड़ों के साथ आशापुरा नगर पाली से रवाना होकर 14  किलोमीटर पर सोनाई मांझी टोल के समीप पूरे दिन संघ का ठहराव होगा शाम को 4 बजे संघ वहां से रवाना होकर 12 किलोमीटर टेवाली में संघ का रात्रि विश्राम होगा । 

12 अप्रैल : मंगलवार को संघ टेवाली से प्रातः4 बजे रवाना होकर 12 किलोमीटर पर सोमेसरमे स्थित बाबा रामदेव मंदिर पर दिनभर विश्राम करेगा , शाम को 4 बजे संघ वहां से रवाना होकर 10 किलोमीटर पर देवली पाबूजी स्थित रामदेवजी मंदिर पर रात्रि विश्राम करेगा । 

13 अप्रैल : बुधवार को प्रातः 4 बजे देवली से संघ रवाना होकर 9 किलोमीटर पर नाडोल स्थित चामुंडा माताजी मंदिर पर दिन भर विश्राम करेगा,वह से सांय 4 बजे संघ रवाना होकर 10 किलोमीटर पर करणवा स्थित स्कूल मैदान में रात्रि विश्राम करेगा । 

14 अप्रैल : गुरुवार को संघ करणवा से प्रातः 4 बजे रवाना होकर 5 किलोमीटर पर सारंगवास स्थित कुलदेवता सोनाणा खेतलाजी मंदिर पहुंचेगा, वहां से प्रातः 10 बजे संघ रवाना होकर 3 किलोमीटर स्थित मूल स्थान तरीकी धाम पहुंचेगा ।

संघ के तरीकी धाम पहुंचने पर सभी पैदल यात्रियों द्वारा श्रीखेतलाजी की पूजा अर्चना, महाआरती, महाप्रसादी, विशाल भक्ति जागरण के पश्चात भक्त परिवार का वार्षिक महोत्सव आयोजित किया जाएगा । संघ 15 अप्रैल को बसों से पुनः पाली पहुंचेगा ।भक्तराज सोहनलाल कुमावत ने ज्यादा से ज्यादा भक्तों को पैदल संघ में चलने का आव्हान किया है । संघ हेतु पाली शहर व गांवों में प्रचार प्रसार किया जा रहा है ।