"".

Flickr Images

राजस्थान सरकार पशुपालन विभाग द्वारा पाली जिला मुख्यालय पर आयोजित राज्य स्तरीय पशु पालक सम्मान समारोह आयोजित किया।

राजस्थान सरकार पशुपालन विभाग द्वारा पाली जिला मुख्यालय पर आयोजित राज्य स्तरीय पशु पालक सम्मान समारोह आयोजित किया।



पाली : राजस्थान सरकार पशुपालन विभाग द्वारा पाली जिला मुख्यालय पर आयोजित राज्य स्तरीय पशु पालक सम्मान समारोह में बारसा निवासी नारायण लाल पुत्र मनरूप राम सीरवी को मारवाड़ जंक्शन पंचायत समिति में इनके द्वारा उन्नत एवं आधुनिक तकनीक द्वारा किए जा रहे पशुपालन व्यवसाय के लिए राज्य स्तरीय पशु पालक सम्मान समारोह योजना अंतर्गत पंचायत समिति स्तरीय पुरस्कार से पाली जिला कलेक्टर अंशदीप, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ विनोद कालरा द्वारा ₹10000 नगद व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । नारायण लाल सीरवी के बारसा गांव पहुंचने पर सरपंच ओम प्रकाश बागोरिया के सानिध्य में उपसरपंच खीमाराम चौधरी, पशु चिकित्सक डॉक्टर महेंद्र पवार, समाज सेवी घीसू लाल दर्जी, घीसाराम चौधरी, राहुल कुमार वार्ड पंच पुनाराम, विजय सिंह, हेमसिंह, रोजगार सहायक मोहनलाल दादलिया द्वारा फूल मालाओं के साथ ढोल थाली से अभिनंदन किया गया।