तेज रफ्तार में असंतुलित होकर पलटी पिंकअप, जोधपुर में उपचार के दौरान 1 की मौत, 18 जने घायल।
कंटालिया : बगड़ी नगर थाना क्षेत्र के कंटालिया गांव के निकट शनिवार देर रात को मोड पर असंतुलित होकर एक पिकअप पलट गई। हादसे में 1 घायल की जोधपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई तथा 18 जने घायल हो गए।
कंटालिया चौकीप्रभारी रणजीतसिंह ने बताया कि शनिवार करीब साढ़े नो बजे कंटालिया बेरा खेजड़िया के निकट पिकअप के पलटने की सूचना पर मौके पर पहुंचे। घायलों को कंटालिया अस्पताल में ले गए। जहां से 6 गंभीर घायलों को सोजत अस्पताल भेजा। सोजत से गंभीर घायल रास झालरा निवासी 35 वर्षीय नारायणसिंह पुत्र बाबूसिंह रावत व 34 वर्षीय नेनूसिंह पुत्र घीसासिंह रावत को जोधपुर रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान नारायणसिंह की मौत हो गई तथा नेनूसिंह वेंटीलेटर पर हैं। चौकीप्रभारी ने बताया कि पहले सूचना आई थी कि नेनूसिंह की भी मौत हो गई लेकिन बाद में वापस सूचना मिली की वह वेंटीलेंटर पर गंभीर अवस्था में हैं। चार घायल सोजत अस्पताल में भर्ती हैं। शेष घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। सभी सड़क मालिया गांव में अपने रिश्तेदार के यहां आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में जा रहे थे। इस दौरान यह हादसा हो गया।
हादसे में यह हुए घायल
राड झालरा निवासी 30 वर्षीय देवीसिंह पुत्र कूकेसिंह, 70 वर्षीय धापू पत्नी पप्पूसिंह रावत, 40 वर्षीय नेनूदेवी पत्नी मगेसिंह रावत, 17 वर्षीय विक्रमसिंह पुत्र बाबूसिंह रावत, 15 वर्षीय कुंदन सिंह पुत्र केलाश सिंह रावत, 15 वर्षीय लक्ष्मी पुत्री लाडूसिंह रावत, 20 वर्षीय छगनसिंह पुत्र बाबूसिंह रावत, 30 वर्षीय गुलाब सिंह पुत्र हजारी सिंह, 30 वर्षीय इंद्रादेवी पत्नी वरदासिंह, 18 वर्षीय सूर्या पुत्री हुकमसिंह, 55 वर्षीय पानीदेवी पत्नी घीसासिंह, 19 वर्षीय पवनता पुत्री मगेसिंह, 18 वर्षीय गणपतसिंह पुत्र नारायणसिंह, 17 वर्षीय संगीता पुत्री मगेसिंह, 40 वर्षीय दलपतसिंह पुत्र हुकमसिंह, 19 वर्षीय ईश्वरसिंह पुत्र बाबूसिंह घायल हो गए। सभी घायल रॉड झालरा (सिरियारी) निवासी हैं।
