"".

Flickr Images

बिजली की अघोषित कटौती से‌ लोग परेशान।

बिजली की अघोषित कटौती से‌ लोग परेशान।


कंटालिया ( पाली ) : कंटालिया क्षेत्र के आस पास में कुछ दिन पूर्व आई बारिश के बाद उमस भी बढ़ गई है। वहीं तीन दिन से तेज धूप से लोगों के पसीने छूट रहे हैं। तपती गर्मी में शहर और गांव की बिजली भी साथ नहीं दे रही है। बिजली की आंख-मिचौली से कई घरों में इनवर्टर जवाब दे गए। इससे लोग परेशान नजर आ रहे हैं। गर्मी के बेतहाशा पड़ने की वजह से लोगों को इस समय राहत पाने के लिए बिजली की जरूरत सबसे अधिक होती है। वहीं लोग जब बिजली कार्यालय में फोन लगाते हैं, पहले तो फोन लगता ही नहीं है तब फोन लगता है तो रिसीव नहीं किया जाता। इस समय शहर व गांव की बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है। लोगों की रात व दिन में नींद पूरी न होने से उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे लोगों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है।

ग्रामीण क्षेत्र में बिजली संकट के चलते आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिन में बिजली की आंख-मिचौली से इधर-उधर बैठ कर काम चल जाता है, लेकिन रात्रि के समय बिजली की आंख-मिचौली परेशान करने वाली होती है।