"".

Flickr Images

बाइक पर बिठाकर जंगल में ले गया, फिर गोली मार किया गंभीर घायल, अस्पताल ले जाते समय टूटा युवक का दम।

बाइक पर बिठाकर जंगल में ले गया, फिर गोली मार किया गंभीर घायल, अस्पताल ले जाते समय टूटा युवक का दम।

पाली : रायपुर थाना क्षेत्र के मगरा क्षेत्र में जंगल में ले जाकर एक युवक की रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया हैं। पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्जकर जांच शुरू की। बताया जा रहा हैं कि जंगल में शिकार करने के बहाने ओमप्रकाश को आरोपी कर्मसिंह अपने साथ ले गया। वहां शिकार के दौरान हादसा हुआ या जानबुझकर आरोपी ने गोली मारी। आरोपी के पकड़े जाने पर पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

पुलिस के अनुसार रायपुर थाना क्षेत्र के डोडेलाव (कालबकलां) निवासी भैरूसिंह पुत्र रामसिंह रावत ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि रविवार सुबह करीब 12 बजे डोडेलाव निवासी कर्मसिंह पुत्र पुरणसिंह रावत बाइक लेकर उसे घर आया तथा उनके पुत्र ओमप्रकाश को बाइक पर बिठाकर जंगल की तरफ ले गया। करीब साढ़े बाहर बजे जंगल में बकरियां चरा रहे उसके भाई हजारीसिंह ने फायर की आवाज सूनी तो मौके पर गया। जहां उसने कर्मसिंह को बंदूक लेकर भागते हुए देखा। बंदूक के छर्रे लगने से गंभीर घायल ओमप्रकाश ने हजारीसिंह को बताया कि रंजिश के चलते कर्मसिंह ने जान से मारने की नीयत से उस पर फायर किया। रिपोर्ट में बताया कि हजारीसिंह की सूचना पर वे मौके पर पहुंचे तथा गंभीर घायल ओमप्रकाश को रायपुर अस्पताल ले गए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद ब्यावर रेफर किया गया। जहां हालत गंभीर देख अजमेर रेफर किया लेकिन बीच रास्ते उसकी मौत हो गई।

खानियों व जमीन के लिए रखता था रंजिश

रिपोर्ट में बताया कि आरोपी कर्मसिंह उसके पुत्र ओमप्रकाश से खानियों व जमीन को लेकर रंजिश रखता था। जिसके चलते उसे उनके पुत्र ओमप्रकाश की हत्या की। पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्जकर जांच शुरू की।
Hi