प्रदेश में 64 स्कूलों को बदला गया माध्यमिक से उच्च माध्यमिक में
उच्च प्राथमिक से माध्यमिक बनाए 69 स्कूल
पाली : प्रदेश के 133 स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को अब नवमीं व ग्यारहवीं में प्रवेश के लिए टीसी नहीं लेनी होगी। पढऩे के लिए दूसरे गांव भी नहीं जाना होगा। शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के 69 उच्च प्राथमिक स्कूलों को माध्यमिक बना दिया गया है। वहीं 64 स्कूलों को माध्यमिक से उच्च माध्यमिक में बदला गया है। उच्च प्राथमिक से माध्यमिक में सबसे अधिक स्कूल जोधपुर जिले में 13 बदले गए है। पाली जिले के दो, जालोर के एक स्कूल को माध्यमिक में क्रमोन्नत किया गया है। इसमें पाली के निकट सिरोही जिले का एक भी विद्यालय शामिल नहीं है।
स्कूलों में भेजी सूचना
विद्यालयों के क्रमोन्नत होने की सूचना विद्यालयों में भेज दी गई है। वहां पर इसी सत्र से क्रमोन्नति के अनुसार कक्षाओं का संचालन शुरू करवाया जाएगा। -प्रवीण जांगिड़, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक, पाली
माध्यमिक से उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत स्कूल
अजमेर : बघेरा, कृष्णापुरी, मसूदा, भीनाय
अलवर : नाथूसर लोज, रामजी का गुवाड़ा अजबगढ़
बाड़मेर : नया सोमेसरा बायतू, चम्पाबेरी, सिवाणा, बिदों की ढाणी बिदासर
भीलवाड़ा : बड़ाछ, खेड़ेला, बड़लियास
बीकानेर : सोनगिरी कुआं, दुलचासर, छतरगढ़, कोलायत, बिज्जू
बूंदी : नैनवा
चित्तौडगढ़़ : अगोरिया, खैरी
चूरू : ढाणी मौजी, सारसर, रतनसरा, कोलासर
दौसा : सलेनपुरा, किशोरपुरा, डेण्डा बसेड़ी
गंगानगर : 40 एनपी रायसिंह नगर
हनुमानगढ़ : गुरुसर, खिनाणिया, दौलतपुरा
जयपुर : तापडिय़ा वास
जैसलमेर : बासनपीर जूनी
झुंझनूं : किरोड़ी नोहरा, ढेबा की ढाणी, मण्डी कमेटी डूण्डलोड, कुहाडू
करौली : आमरे की रहीर
पाली : कोलार
टोंक : नासिरदा
जोधपुर : जाजीवाल जाखड़ा, हिंगोली, बिनावास, सिंधी नगर, मातवाली नाडी, जोलियाली केरू, हनुमानसागर, गोदारों का बेरा, महादेव नगर, नोखड़ा गोदारा, उदट, फूलबाग, पावटा, सुखमण्डला, सोढ़ो की ढाणी
कोटा : अरण्ड खेड़ा
नागौर : लुणियास डेगाणा, बीटन, कोसेडा
सीकर : उदनसर, कारंगा बड़ा, सौथलिया, खुड़ी बड़ी, रिणु
उच्च प्राथमिक से माध्यमिक में क्रमोन्नत
जिला : क्रमोन्नत स्कूल का गांव/शहर
अजमेर : चांदमा, कालाहेड़ी, ढिगारिया डबरेला
अलवर : झांकड़ी व नया गांव प्रतापुरा
बाड़मेर : परो जसाई, सुथारों की ढाणी नागाणा कलां व गुड़ीसर
भरतपुर: ऋधना जारौली, बरसो सेवर
भीलवाड़ा : इन्द्रपुरा, आरोली गांव, रूपपुरा
बीकानेर : कोलासर, किशनासर
बूंदी : कालानला
चूरू : कालूसर, दस्सूसर, मींगणा ग्राम पंचायत लोढसर, भामासी, दयावट
दौसा : केसरी महवा, मालावास
गंगानगर : रायसिंह नगर
हनुमानगढ़ : एसएनएम गंगागढ़, सिलवालाकला, डबली कलां 4 आरपी, घोटडा पट्टा भादरा
जयपुर : सुदर्शनपुरा, लालचंदपुरा
जैसलमेर : कलरों की ढाणी, मूलाना फतेहगढ़
जालोर : छिपरवाड़ा
जोधपुर : गोदावास, देवनगर, बिजासनी, हुणगांव खुर्द, सर्राफा बाजार जोधपुर, मायलों की ढाणी देणोक, खाटावास खुडाला, कुकणों की ढाणी नेवरा गांव, हिंडालगो, पहाडिय़ा बेरा मगरा पूंजला, गुन्दियाल नाडी जाटी भाण्डू, गढेरों की ढाणी, लाला लाजपत कॉलोनी सूरसागर
कोटा : सातल खेड़ी, नीमोदा उजाड़
नागौर : नरसिंह बासनी, लाडवा, खिंवसर
पाली : खिन्दारा गांव, मादड़ी
राजसमंद : सतलेवा, कामा, जगपुरा रेलमगरा, तेलियों का तालाब नाथद्वारा
सवाई माधोपुर : बनोटा
सीकर : चाचीवाद छोटा, आलमास, पीपलोदा का वास, रोरू छोटी, छिछार
उदयपुर : बिच्छावेड़ा
अलवर : घामला का वास हाजीपुर
बाड़मेर : परो जसाई
चित्तौडगढ़़ : भटवाड़ा कला बोरदा गंगरार
झुंझुनूं : पातुसर
करौली : बरूला

