भारतीय डाक एवं तार विभाग की बैठक आयोजित की
पाली : भारतीय डाक एवं तार विभाग की बैठक शनिवार को मुख्य पोस्ट मास्टर जेपाराम कुमावत की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। बैठक मे डाक विभाग से संबधित विभिन्न समस्याओ के समाधान के साथ ही उपयोगी सुझाव भी साझा किए गए। इस दौरान समाजसेवी राधेश्याम भाटी को पोस्टल फार्म भारतीय डाक व तार विभाग कमेटी का सदस्य मनोनीत किया गया। ज्ञात रहे कि भाटी पाली की विभिन्न सामाजिक संगठनो से भी जुडे हुए है।
बैठक मे डा.के.एम शर्मा,प्रेम कुमार जांगिड, अमीत समेत कमेटी सदस्य मौजूद रहे। अंत मे कमेटी के पूर्व सदस्य सत्य नारायण ओझा के असामयिक निधन पर सभी ने दो मिनट का मौन रख कर पुन्य आत्मा को श्रृद्वाजंलि दी।

