"".

Flickr Images

मक्का की राब खाने से पिता-पुत्री व पुत्र की मौत, गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार

मक्का की राब खाने से पिता-पुत्री व पुत्र की मौत, गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार


पाली : जिले के खिंवाड़ा थाना क्षेत्र के डायलाना कलां गांव मेें खाना खाने से तबीयत बिगड़़ने पर जोधपुर रैफर किए गए पिता और बेटी की भी मौत हो गई। फूड पॉइजनिंग से मृतक संख्या बढ़कर तीन हो गई है। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत होने से गांव में शोक छा गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। गमगीन माहौल में तीनों का अंतिम संस्कार किया गया। 

खिंवाड़ा थाना प्रभारी टीकमाराम ने बताया कि डायलाना कलां निवासी सोहनलाल पुत्र चेलाराम मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि उनके घर में मक्का की राब पकाई गई थी। जिसे खाने के बाद उसके पिता चेलाराम उम्र 43 वर्ष, बहन गीता उम्र 20 वर्ष व भाई उत्तम उम्र 20 वर्ष खेत पर चले गए। वहां पर उनकी तबीयत खराब हो गई। इस पर खिंवाड़ा अस्पताल लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को देखते हुए पाली रेफर किया गया। लेकिन, उपचार के दौरान उत्तम की मौत हो गई। वहीं चेलाराम व गीता को पाली से जोधपुर रेफर कर दिया गया। लेकिन, उपचार के दौरान चेलाराम व गीता की भी मौत हो गई। खिंवाड़ा पुलिस ने तीनों के शव पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिए। पुलिस ने मामला मर्ग में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


गांव में सन्नाटा


एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत से गांव में सन्नाटा छा गया। हर आंख नम नजर आई। ग्रामीणों ने तीनों का अंतिम संस्कार किया। इस दौरान लोग परिजनों को ढाढस बंधाते नजर आए। हुई दुखद मौत पर गांव मेें सन्नाटा छा गया।शुक्रवार को सैकङो ग्रामीणों की उपस्थित में अंतिम संस्कार किया गया।