"".

Flickr Images

जिला कलक्टर ने हाथों को धोने के सही तरीके के पोस्टर का किया विमोचन, वाटर बोटल की वितरित।

पाली : जिला कलक्टर श्री नमित मेहता के नवाचार कार्यक्रम स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ विद्यालय का आगाज शनिवार को सेठ मुकंनचंद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम से हुआ । इस अभियान की शुरुआत शनिवार से जिले के लगभग 900 विद्यालयों में एक साथ हुई।

जिला कलक्टर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वयं व  आसपास के परिसर को स्वच्छ रखने की अच्छी आदत को जीवन में विकसित करें ,स्वयं का स्वास्थ्य व साफ-सफाई से रहना महत्वपूर्ण है इसी उद्देश्य को लेकर स्वच्छ विद्यालय-स्वस्थ विद्यालय अभियान शुरू किया जा रहा है ।


जिले के लगभग 900 विद्यालयों में 1.5 लाख विद्यार्थियों को खिलायी जाएगी आयरन फॉलिक की टेबलेट


जिला कलक्टर ने कहा कि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत शनिवार को जिले के लगभग 900 विद्यालयों में 1.5 लाख विद्यार्थियों को आयरन फोलिक की टेबलेट खिलायी जाएगी एवं चिकित्सा विभाग के अनुसार नियमित अंतराल में यह टेबलेट विद्यालयों में वितरित की जाएगी । बालिया विद्यालय में विद्यार्थियों को यह टेबलेट खिलाकर शुरुआत की गई ।


विद्यालय को हिंदी से अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तन का प्रस्ताव भेजकर ली जाएगी मंजूरी

जिला कलक्टर ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को विद्यार्थियों व शिक्षकों की मांग पर विद्यालय को हिंदी माध्यम से अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तन करने के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही सेठ मुकंदचंद बालियां विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तन करने का प्रस्ताव उच्च स्तर पर भेजकर मंजूरी ली जाएगी । 


पोस्टर का किया विमोचन, वाटर बोटल की वितरित


जिला कलक्टर श्री मेहता ने हाथों को धोने के सही तरीके एवं ऊंचाई व लंबाई मापने के पोस्टर का विमोचन किया । उन्होंने कक्षा 1 से 5 के विद्यार्थियों को वाटर बोटल वितरित की एवं कहा कि भामाशाहो के सहयोग से जिले में लगभग सभी स्कूलों में विद्यार्थियों को वाटर बोटल वितरित की जाएगी   ।


सिंगल यूज प्लास्टिक की छात्रों को जानकारी दी व इसका उपयोग नहीं करने का दिलाया संकल्प


मेहता ने कार्यक्रम में मौजूद विद्यार्थियों को सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभावों की जानकारी दी व बताया कि सरकार द्वारा गत 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया है । उन्होंने विद्यार्थियों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संकल्प दिलाते हुए शिक्षकों से भी कहा कि स्वयं के साथ ही विद्यार्थियों को भी सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नही करने को लेकर प्रेरित करे । विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया व वेस्ट टू बेस्ट से बनी लाइब्रेरी का अवलोकन किया, जिला कलक्टर ने कार्यक्रम के प्रश्चात विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया ।उन्होंने वेस्ट टू बेस्ट द्वारा निर्मित लाइब्रेरी का अवलोकन किया एवं वेस्ट टू बेस्ट का बेहतर उपयोग करने वाले शिक्षक की सराहना की । कार्यक्रम को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र सिघाड़िया ने संबोधित करते हुए कहा कि जिला कलक्टर के नवाचार के जिले में सफल क्रियान्वयन के लिए शिक्षा विभाग स्वयं का शत-प्रतिशत योगदान दे।

सीडीपीओ सुरभी द्वारा कविता के माध्यम से अभियान के मुख्य उद्देश्यों को विस्तार से बताया गया । कार्यक्रम की शुरुआत जिला कलक्टर व अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर व विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना गीत के साथ हुई ।

इस अवसर पर पाली उपखंड अधिकारी ललित गोयल, जिला रसद अधिकारी सुमित्रा पारीक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी विकास मारवाल, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) मदन पँवार, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक)  राहुल राजपुरोहित, सहायक निदेशक जिला शिक्षा कार्यालय सोहन सिंह भाटी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी तुलसीराम सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक व स्टाफ एवं सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे ।