"".

Flickr Images

अल्पसंख्यक बालक छात्रावास में अल्पसंख्यक विधार्थियों के प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित।

अल्पसंख्यक बालक छात्रावास में अल्पसंख्यक विधार्थियों के प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित।

पाली : जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया की शैक्षणिक सत्र 2022-23 की अवधि के लिए अल्पसंख्यक बालक छात्रावास में प्रवेष के लिए कक्षा 9 एवं उच्चतर कक्षाओं, पाठ्यक्रमों (विधालय, महाविधालयों, व्यवसायिक संस्थाओं आदि) में अध्ययनरत अल्पसंख्यक विद्यार्थियों से 20 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।

जिला अल्पसंख्यक अधिकारी कपिल देव सिंह ने बताया कि आवेदन के साथ गत वर्ष की अंकतालिका की स्वयं द्वारा प्रमाणित प्रति, टीसी, प्रवेष शुल्क की रसीद, विधार्थी का स्कूल या कॉलेज का परिचय पत्र, आधार कार्ड स्वयं प्रमाणित प्रति, आय प्रमाण-पत्र, अल्पसख्यक प्रमाण पत्र, बीपीएल प्रमाण, पत्र, छात्रावास मे मिलने वाले माता-पिता एवं सगे भाई/बहिन का ग्रुप फोटो मय आईडी प्रुफ की प्रमाणित छायाप्रति संलग्न करे। अल्पसंख्यक छात्रावासों में प्रवेष हेतु आवशक अहर्ताओं, दस्तावेजों का विवरण आवेदन प्रपत्र में अंकित है। इच्छुक विधार्थियों द्वारा आवेदन पत्र एवं विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट https://minority.rajasthan.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है अथवा जिला अल्पसंख्यक कार्यालय से व्यक्तिगत रूप से प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन पत्र मय वांछित दस्तावेज स्थानीय कार्यालय के पता कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, 14-बी केषव नगर, न्यू बस स्टेण्ड के पास पाली में अंतिम 20 जुलाई 2022 तक व्यक्तिगत जमा करावे।