"".

Flickr Images

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में 2 अप्रैल से आवेदन शुरू हो गए है। पात्र व्यक्ति ईमित्र केन्द्र से ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में 2 अप्रैल से आवेदन शुरू हो गए है। पात्र व्यक्ति ईमित्र केन्द्र से ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।


पाली : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में 2 अप्रैल से आवेदन शुरू हो गए है। पात्र व्यक्ति ईमित्र केन्द्र से ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। 

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में अपने नाम जुडवाने के लिए आवेदक अपने आवेदन ई-मित्र पोर्टल के जरिए दाखिल कर सकते है। इस सेवा के आवेदन शुल्क की राशि 50 रुपए निर्धारित की गई है। 

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की इस महत्वकांक्षी परियोजना के लाभार्थी विशेषकर गरीब वर्ग से है। जिले के सभी ई-मित्र कियोस्क धारक इस योजना में आमजन से निर्धारित राशि ही ले। उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के एसीपी को निर्देश दिए है कि वे ई-मित्र केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करेंगे कि इस सेवा में निर्धारित दर 50 रुपए से अधिक राशि नहीं ली जाए। जो ईमित्र कियोस्क धारक खाद्य सुरक्षा योजना मे ंआवेदन के लिए 50 रुपए से अधिक राशि लेगा तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आवेदकों से भी अनुरोध किया है कि ईमित्र कियोस्कधारक अगर निर्धारित दर से अधिक राशि लेता है तो उसकी सूचना एसीपी को दे ताकि उसके विरूद्ध कार्यवाही की जा सके।