"".

Flickr Images

ओमिक्रोन व कोरोना जागरूकता के लिए नगर परिषद पाली आयुक्त के निर्देशानुसार रैली निकाली।

ओमिक्रोन व कोरोना जागरूकता के लिए नगर परिषद पाली आयुक्त के निर्देशानुसार रैली निकाली।


पाली : ओमिक्रोन व कोरोना जागरूकता के लिए नगर परिषद पाली आयुक्त बृजेश राॅय के निर्देशानुसार नवलखा रोड पर एनयूएलएम जिला प्रबंधक देवेन्द्र सिंह राणावत व अंकित माथुर व सीओ भीमाराम चैहान ने सफाइकर्मीयो के साथ रैली निकाली। जिसमें सफाई इस्पेक्टर प्रकाश कंडारा व समस्त सफाई कर्मीयों ने नवलखा जैन मंदिर से पुराना बस स्टैण्ड तक बिना मास्क वाले लोगो को मास्क वितरित किये गये एंव समझाया गया कि मास्क से हम बिमारी से सुरक्षित रह सकते है तथा सार्वजनिक स्थानो पर मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य है। साथ ही कोरोना जागरूकता संबंधित व इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के पंपलेट वितरित किये।