विद्यार्थी परिषद ने मनाया समरसता दिवस।
पाली : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई मारवाड़ जंक्शन ने भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न से पुरस्कृत भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अंबेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष शैलेश वर्मा तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला संयोजक करण शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई जिसके पश्चात मुख्य अतिथि तथा अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में संबोधित करते हुए बाबासाहेब के जीवन तथा उनके द्वारा समाज में समरसता लाने हेतु किए गए संघर्षों को दर्शाया जिसके पश्चात मारवाड़ जंक्शन के सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया गया तथा बाबा साहेब की स्मृति भेंट की गई तत्पश्चात समाज मैं समानता लाने हेतु सामूहिक भोजन किया गया।
इस अवसर पर ठेकेदार पुष्पेंद्र कंडारा, जिला कार्यकारिणी सदयस रजत शर्मा, नगर मंत्री देवेंद्र कुमार सागर, कल्पेश मोबारसा, भरत पंवार, राज सिंह, मनोहर राठौड़, भवानी, कल्पेश मोबारसा, दिलीप, प्रवीन पालीवाल, नरेश माली, गणेश, दुर्गाराम, आयुष्मान सिंह सहित अन्य उपस्थित थे