"".

Flickr Images

साहित्य साधना समिति व भारतीय विद्या मंदिर महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, पाली

साहित्य व शिक्षा जगत ने किया पद्मश्री शेखावत का अभिनन्दन


पाली :  साहित्य साधना समिति व भारतीय विद्या मंदिर महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में भारत के महामहिम राष्ट्रपति महोदय द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से अलंकृत डॉ अर्जुनसिंह शेखावत का अभिनन्दन पाली के विधायक ज्ञानचंद पारख के मुख्य आतिथ्य, नगर परिषद सभापति रेखा राकेश भाटी की अध्यक्षता व पूर्व सभापति राकेश भाटी व पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी बसंत कुमार लखावत के विशिष्ट आतिथ्य में संस्था के अध्यक्ष सीताराम जोशी साफा, ज्ञानचन्द पारख के द्वारा माला, रेखा भाटी द्वारा शाल व राकेश भाटी द्वारा श्रीफल व बसन्त लखावत, रविन्द्र जोशी,देवराज शर्मा व अतिथियो द्वारा अभिनन्दन पत्र प्रदान कर किया गया। कवि सुख सिंह आउवा काव्यात्मक सम्मान व्यक्त किया।


 संस्था के निदेशक रवीन्द्र जोशी, संयुक्त निदेशक सुनील जोशी, उपनिदेशक शुभम् जोशी के साथ साहित्यकार मांगुसिंह दुदावत,पवन पाण्डेय,गोपीदास रामावत, अब्दुल समद राही, दिनेश दवे, शिक्षाविद सोहनलाल जोशी, हीरालाल,निजी शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष प्रदीप दवे, राजेंद्र सिंह, जयशंकर त्रिवेदी,कृष्ण कुमार शर्मा, उषा जोशी ने शेखावत के सेवा से परिपूर्ण जीवन की सराहना करते हुए बहुमान किया। मुख्य अतिथि पारख ने शिक्षाविद व वरिष्ठ समाजसेवी सीताराम जोशी के जीवन पर आधारित व रविन्द्र कुमार जोशी द्वारा सम्पादित पुस्तक"यादों का इन्द्र धनुष"का लोकार्पण व पद्मश्री शेखावत का बहुमान करते हुए इनके समाज सेवा में समर्पित तपस्वी जीवन को नमन करते हुए इनके जीवन से सीख लेकर समाज व राष्ट्र के प्रति निष्ठा व समर्पण भाव से सतर्कता कार्य करने का आह्वान किया। पद्मश्री शेखावत ने अपने अनुभव साझा करते हुए समाज के पीड़ित व उपेक्षित वर्ग के लिए अन्तर्मन से सेवा करने व अपनी मातृभाषा राजस्थानी को मान्यता दिलाने हेतु प्राणपण से कौशिश करने का आग्रह किया। अतिथिगण ने आशुकवि सुखसिंह आऊवा को युथवर्ड भारतीय गौरव अवार्ड मिलने पर सम्मानित किया गया। समारोह के प्रारम्भ में महाविद्यालय की छात्राध्यापिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना व मनभावन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। महामंत्री देवराज शर्मा ने आभार व्यक्त किया।शिवहरी शर्मा द्वारा शुभकामनाएं सन्देश भेजा समारोह में नवीन सिंह, धीरज दवे, गोरधन सिंह, शिवम जोशी, अंजू जोशी, भगवती, निशा आदि उपस्थित रहे।