छात्रा के गले पर लगाए 20 टांके, जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज, यहां से पढ़ें पूरी खबर।
पाली : पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन थाने के बिठोड़ा कलां गांव में आराेपी छात्र द्वारा ब्लेड से गला काटने की घटना काे लेकर बुधवार दिन में पीड़िता के पिता की और से जानलेवा हमला के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया। हालांकि पुलिस ने आरोपी छात्र साेहनलाल मीणा काे मंगलवार रात ही शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था, जिसे अब फिर से जानलेवा हमले के आरोप में गिरफ्तार किया जाएगा। बुधवार काे मारवाड़ जंक्शन थाना प्रभारी माेहनसिंह भाटी बिठाेड़ा कलां स्थित सरकारी स्कूल में पहुंचे और घटनास्थल का माैका नक्शा बनाया। पुलिस ने स्कूल के प्रिंसीपल के अलावा अन्य स्टाफ से भी पूछताछ की। इधर, घायल छात्रा का पाली के बांगड़ अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। ब्लेड से छात्रा के गले पर लम्बा घाव हो रखा है, जिसके चलते डाॅक्टर्स ने 20 टांके लगाए है। डाॅक्टर का कहना है कि गनीमत रही की भोजन नली नहीं कटी। गले की दो लेयर को ठीक करने के लिए 20 टांके लगाए गए। गले में टांके लगने होने के कारण छात्रा फिलहाल बोल भी नहीं पा रही है और न ही खाना खा पा रही हैं। ऐसे में उसे ग्लुकोज दिया जा रहा हैं। डॉक्टरों का कहना है कि छात्रा की हालत खतरे से बाहर है, लेकिन उसे ठीक हाेने में वक्त लगेगा। उल्लेखनीय है कि मारवाड़ जंक्शन के बिठोला कलां गांव के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्रा 11वीं में पढ़ती है। आरोपी छात्र साेहनलाल मीणा 12वीं में पढ़ता है। पिछले 4 दिनों से उसे फ्रेंडशिप करने के लिए दबाव बना रहा था। नाबालिग ने मना किया। स्कूल में कक्षा 11वीं में पढ़ने वाले छात्रा के भाई को जब यह बात पता चली तो उसने भी आरोपी छात्र से समझाया। लेकिन उसके सिर पर तो खून सवार था। छात्रा ने दोस्ती के लिए मना किया तो उसे लगा जैसे उसे ठुकराया गया है। जिस पर उसने मंगलवार को लंच टाइम में मौका देख छात्रा का गला ब्लेड से काट फरार हो गया, जिसे पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया।