"".

Flickr Images

पटवार सीधी भर्ती-2021 के मास्टर प्रश्न पत्र तथा प्रारम्भिक उत्तर कुंजी जारी, इन तारीखों के बीच दर्ज करवाई जा सकेगी आपत्ति

पटवार सीधी भर्ती-2021 के मास्टर प्रश्न पत्र तथा प्रारम्भिक उत्तर कुंजी जारी, इन तारीखों के बीच दर्ज करवाई जा सकेगी आपत्ति


जयपुर : पटवार सीधी भर्ती -2021 के मास्टर प्रश्न पत्र तथा  प्रारम्भिक उत्तर कुंजी जारी हो गई है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने की जारी. बोर्ड द्वारा 23 और 24 अक्टूबर को पटवार सीधी भर्ती-2021 आयोजित हुई थी
प्रथम चरण परीक्षा कोड 104A, द्वितीय चरण-परीक्षा कोड 104B, तृतीय चरण परीक्षा कोड 104C और चतुर्थ चरण-परीक्षा कोड 104D के मास्टर प्रश्न पत्र तथा प्रारम्भिक उत्तर कुजी को जारी कर दिया गया है, बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया है,
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) के सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि किसी परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र में सम्मिलित प्रश्न अथवा उत्तर के संबंध में कोई आपत्ति हो तो दर्ज करवा सकते हैं. आपत्ति निर्धारित शुल्क के साथ 24 नवंबर 12 बजे से 26 नवंबर रात 23.59 बजे तक ऑनलाईन (Online) दर्ज करवाई जा सकेगी.