"".

Flickr Images

मौसम अलर्ट : राजस्थान में सर्दियों के मौसम की पहली मावठ 17 से 19 नवंबर के बीच होने की संभावना है

राजस्थान में मौसम लेगा करवट, इन जिलों में बारिश के साथ ही पड़ेगी कड़ाके की सर्दी

झालावाड़, बूंदी, कोटा, बारां, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर और उदयपुर  जिले में बादल छाने के साथ बारिश हो सकती है

जयपुर : प्रदेश में सर्दियों के मौसम की पहली मावठ 17 से 19 नवंबर के बीच होने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर एरिया और वहां से चली हवा के कारण राजस्थान के कई हिस्से में इसका असर देखने को मिल सकता है. 
इसके चलते जयपुर, उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग के जिलों में बादल छाने के साथ हल्की बारिश होने की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 48 घंटों में राजस्थान का मौसम सामान्य रहेगा. 17 सितम्बर से पूर्वी राजस्थान के उदयपुर और कोटा संभाग में मौसम में बदलाव हो सकता है. 
झालावाड़, बूंदी, कोटा, बारां, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर और उदयपुर  जिले में बादल छाने के साथ बारिश हो सकती है. वहीं, 18 और 19 नवंबर को मौसम का यह असर कोटा और उदयपुर के साथ-साथ अजमेर और जयपुर के कुछ हिस्सों में देखा जा सकता है. इसी के चलते कृषि विशेषज्ञों के अनुसार उदयपुर, अजमेर और  कोटा में रबी की फसल बोना शुरू हो गया. साथ हीं, आधे से ज्यादा हिस्से में सरसों, गेहूं और अन्य दलहन की फसलें बड़ी होनी शुरू हो गई हैं. कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि इन फसलों को सर्दी और पानी मिलेगा तो फसल अच्छी रहेंगी. वहीं, मावठ के साथ ही प्रदेश में सर्दी के साथ मौसम बदल जाएगा. मौसम वैज्ञानिकों  के अनुसार, पारा 3-4 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना जताई जा रही है. साथ ही वर्षा के बाद कोहरा पड़ने की संभावनाएं बढ़ जाएगी.