दिवाली से पहले नहीं खुलेंगे 8वीं तक के स्कूल:सरकार ने नहीं दी मंजूरी, दिवाली के बाद मिल सकती है ऑफ लाइन क्लास चलाने की छूट
बीकानेर : राज्य के सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में 6 से 8वीं तक की ऑफलाइन क्लासेज फिलहाल शुरू होने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है।
पंजाब और उत्तर प्रदेश सहित 5 राज्यों में खुल चुके हैं पहली से 12वीं तक के स्कूल, राजस्थान में भी उठ रही मांग
राजस्थान के पड़ोसी राज्य पंजाब और उत्तर प्रदेश सहित 5 स्टेट में पहली से 12वीं तक के स्कूल खुल चुके हैं। जबकि राजस्थान में 1 सितंबर से 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोले गए हैं। राज्य के सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में 6 से 8वीं तक की ऑफलाइन क्लासेज फिलहाल शुरू होने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। तीसरी लहर की आशंका में छोटे बच्चों को स्कूल नहीं भेजा जा रहा है।
सरकार अब दिवाली के बाद ही इन क्लासेज को ऑफलाइन की छूट दे सकती है। दरअसल, अन्य राज्यों की स्थिति का फीडबैक लेने के बाद शिक्षा विभाग ने राज्य में पहली से आठवीं तक के स्कूल खोलने के प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे हैं। इन प्रस्ताव पर मंजूरी मिलने के बाद शिक्षा विभाग पहली से आठवीं तक के स्कूल खोलने की गाइडलाइन जारी करेगा। फिलहाल राज्य सरकार ने इन प्रस्तावों को हरी झंडी नहीं दी है।
सितंबर माह में राज्य में अनेक एजेंसियों की ओर से प्रतियोगी परीक्षाएं करवाई जा रही है। पीटीईटी, डीएलएड सहित एसआई की प्रतियोगी परीक्षाएं हो चुकी है। जबकि आरपीवीटी, कृषि पर्यवेक्षक, कॉलेज लेक्चरर सहित राज्य की सबसे बड़ी परीक्षा रीट अभी होनी बाकी है।
रीट में राज्यभर से करीब 25 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। ऐसे में सितंबर माह में छठी से 8वीं तक के स्कूल खुलने की संभावना नजर नहीं आ रही है। वहीं वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि पहली से पांचवी तक के स्कूल भी दीपावली के बाद ही खुलेंगे।
18 महीनों से बंद है पहली से 5वीं तक के स्कूल
पहली से 5वीं तक के बच्चों के लिए राज्य में स्कूल को बंद हुए 18 महीने हो चुके हैं। पिछले सत्र में 10 महीने बाद 18 जनवरी को 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोले गए थे। स्थितियां सामान्य होने पर 8 फरवरी को छठी से 8वीं तक के स्कूल भी खोले गए। लेकिन मार्च में कोरोना के केस बढ़ने के कारण छठी से 12वीं के स्कूलों को वापस बंद कर दिया गया था। 16 मार्च, 2020 के बाद से अब तक पहली से 5वीं तक के बच्चों को एक बार भी स्कूल नहीं बुलाया गया है।
राज्य जहां खुल चुके हैं पहली से 12वीं के स्कूल- बिहार, आंध प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पंजाब।
इन राज्यों में नहीं खुले छोटे बच्चों के स्कूल
राजस्थान 9वीं से 12वीं
दिल्ली 9 से 12 वीं
हरियाणा 4 से 12वीं
महाराष्ट्र 5 से 12वीं
कौन सा एग्जाम कब
अन्य राज्यों की स्थिति का फीडबैक लेकर पहली से आठवीं तक के स्कूल खोलने के प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे गए हैं। अंतिम निर्णय सरकार के स्तर पर होगा।
- सौरभ स्वामी, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा
नर्सरी एवं लोअर प्राइमरी के बच्चे पिछले बीस महीनों से विद्यालय प्रांगण से दूर है। स्कूल की आबोहवा, टीचर का सानिध्य और सहपाठियों के साथ हंसी-ठिठोली छोटे बच्चों को वास्तविक अधिगम का बोध कराता है। पड़ोसी राज्यों में स्कूल खोले जा रहे हैं। राजस्थान में भी उचित स्तर पर विचार विमर्श कर एसओपी के साथ स्कूल खोलने का अब निर्णय लेना चाहिए।
- ओम प्रकाश सारस्वत सदस्य, राजस्थान राज्य शिक्षा नीति समिति

