प्राइवेट बसों से हादसा होने की आशंका प्राइवेट बसों में नहीं होती है कोरोना गाइडलाइन की पालना
कंटालिया : स्थानीय कस्बे से गुजरने वाली प्राइवेट बसों मैं मनमर्जी से ग्रामीणों से किराया वसूल कर परेशान कर रहे हैं स्थानीय कस्बे से जस्सा खेड़ा से पाली जाने वाले प्राइवेट बस में कंटालिया से पाली का किराया ₹80 ले रहे हैं जबकि रोडवेज में ₹65 है कंटालिया से सोजत रोड मात्र 12 किलोमीटर है टिकट ₹25 ले रहे हैं अपनी मर्जी से ही किराया तय करते हैं और पैसेंजर को परेशान करते हैं नहीं टिकट देते हैं नई कनेक्टर वर्दी में रहते हैं यात्रियों को गाड़ी की छत पर मिटाकर यात्रा करवाते हैं जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना है कोरोना जैसी बीमारी की गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं ना तो कनेक्टर के मार्क्स है नहीं ड्राइवर के गाड़ी भी कंडीशन में नहीं है गाड़ी मालिक अपनी मर्जी के अनुसार ही चलाते हैं इनको किसी का भय नहीं है गाड़ी का इंश्योरेंस फिटनेस परमिट कोई देखने वाले नहीं है कहां से गाड़ी आ रही है कहां को जा रही हैं बिना रोक-टोक आराम से प्राइवेट बस मेन हाईवे से होकर पाली तक जा जा रही है जिसमें सरकार को राजशव को चुना लगाया जा रहा है