राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गादाना के शिक्षक वर्ग भी विद्यार्थियों से घर-घर संपर्क कर विषय वस्तु उपलब्ध करवा कर अध्ययन करवाना, गृह कार्य देना व जांच कार्य किया
मारवाड़ जंक्शन : कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में राज्य सरकार की कोरोना गाइड की पालनार्थ जब विद्यालय नहीं खुल पा रहे हैं ऐसी स्थिति में शिक्षा से जुड़े रहने के लिए शिक्षा सत्र 2021-22 में शिक्षा विभाग की होनार राजस्थान की परिकल्पना के तहत आओ घर से सीखे-2 कार्यक्रम प्रारंभ कर आकाशवाणी पर शिक्षावाणी, दूरदर्शन पर शिक्षादर्शन व विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से इस्माइल 3.0 के अंतर्गत दक्षता आधारित कंटेंट व गृह कार्य के लिए वर्कशीट तथा अन्य विषयवस्तु विद्यार्थियों तक पहुंचाई जाती है व गृह कार्य का जांच कार्य किया जाता है शेषाराम बारूपाल ने बताया कि इसी के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गादाना के शिक्षक वर्ग भी विद्यार्थियों से घर-घर संपर्क कर विषय वस्तु उपलब्ध करवा कर अध्ययन करवाना, गृह कार्य देना व जांच कार्य किया जा कर आओ घर से सीखें कार्यक्रम-2 के तहत अध्ययन करवा रहे हैं l इस अवसर पर विद्यार्थियों व परिजन को मास्क वितरित किए जाने के साथ ही कोरोना की गाइडलाइन की पालना, सामाजिक दूरी,मास्क लगाना, हाथ को सैनिटाइजर करना, वह बार-बार हाथ को साबुन से धोना आदि सावधानियों से ग्रामीण जन को अवगत कराया गयाl ताकि हम कोरोना से अपने आप को सुरक्षित रख सकेl भामस जिला मंत्री शेषाराम बारूपाल, व्याख्याता रामपाल सिंह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रेखा सोनी, वार्ड पंच हुकम सिंह राजपुरोहित, वार्ड पंच राजी बाई मीणा प्रधानाध्यापक पुनाराम बालवन्शी उपस्थित थे l